मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठे है। शिवराज सिंह चौहान के उपवास को कांग्रेस ने एक राजनीतिक ड्रामा बताया।

जनता की सहानुभूति पाना चाहते हैं शिवराज सिंह-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास पर कांग्रेस ने वार किया है।
  • कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह जनता की सहानभूति पाने के लिए ऐसे कर रहे है।
  • उन्होंने शिवराज सिंह को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें उपवास करने के बजाए किसान संगठनों से बात कर मामला सुलझाना चाहिए।
  • शिवराज पर वार करते हुए कांग्रेस नेता मुकेश नाइक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केजरीवाल पार्ट 2 करार दिया।
  • उन्होंने कहा कि उनके उपवास पर बैठने से हालात और बिगड़ सकते है।
  • बता दें कि किसानों के हिंसक प्रदर्शन और मंदसौर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठे है।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस उपवास का मकसद है किसानों से बातचीत करके शांति बहाली की स्थापना करना।
  • बीते दिन अपने सरकारी निवास पर हुई प्रेस वार्ता की।
  • इसमें शिवराज ने कहा था कि वो तब तक उपवास करेंगे जब तक शांति बहाल न हो जाए।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने महात्मा गांधी को क्यों बताया ‘चतुर बनिया’!

यह भी पढ़ें: नागालैंड मुठभेड़ में शहीद जवान को परिवार ने दी श्रद्धांजलि!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें