जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सराफ कदल में बीती रात आतंकियों द्वारा CRPF के कैंप पर हमला किया गया है. बता दें कि यह हमला ग्रेनेड के द्वारा कियाया है. इस हमले में CRPF के एक SI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

शोपियां में पुलिसकर्मी पर हुआ था हमला :

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ती नज़र आ रही है.
  • बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही घाटी में आतंकियों द्वारा दहशतगर्दी को खासा बढ़ावा मिला है.
  • जिसके बाद यहाँ आये दिन आतंकियों द्वारा घुसपैठ को अंजाम दिया जा रहा है.
  • यही नहीं इस दौरान पाकिस्तान द्वारा भी लगातार सीमा रेखा का उल्लंघन किया जा रहा है.
  • ऐसे में बीते दिन शोपियां में एक पुलिसकर्मी पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था.
  • इस दौरान वह पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया था और उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया था.
  • आपको बता दें कि इसी क्रम में बीती रात CRPF के कैंप पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया है.
  • बता दें कि इन आतंकियों की मंशा थी कि इस कैंप में ज़्यादा से ज़्यादा जवानों को निशाना बनाया जाये.
  • परंतु सेना की तत्परता के चलते ऐसा कर पाना मुश्किल हो गया जिसके बाद आतंकी भाग खड़े हुए.
  • हालाँकि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल ह्जो गए हैं.
  • इसके अलावा इस घटना में CRPF के एक SI भी घायल हो गए हैं और इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है.
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार इस तरह की नापाक हरकतें कर भारतीय सेना को अपना निशाना बना रहा है.
  • बीते दिन घाटी के दो क्षेत्रों में सेना पर पाकिस्तान द्वारा फायरिंग की गयी.
  • हालांकि इस दौरान किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है परंतु इस तरह से फायरिंग करना सेना के लीये घटक हो सकता है.
  • आपको बता दें कि सेना ने भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था.

यह भी पढ़ें : 12 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें