एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली के गिरफ्तार एआरटीओ आर एस यादव (ARTO RS yadav) मामले में में कार्रवाई की मांग की है. इसमें 03 आईएएस अफसरों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने की मांग की है.

सीएम को भेजा पत्र:

  • इस मामले में नूतन ठाकुर ने सीएम को पत्र लिखा है.
  • उन्होंने कहा है कि यादव ने अपनी पूछताछ में तीन आईएएस अफसरों की संलिप्तता की बात स्वीकार की है.
  • उनके आपराधिक कार्यों और भ्रष्टाचार में सम्मिलित होने की बात स्वीकारी है.
  • उन्होंने कहा कि इसमें एक नाम आजमगढ़ के एक रिटायर्ड IAS अफसर का भी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसा यादव ने स्वयं अपने भ्रष्टाचार में इन अफसरों का बड़ा योगदान माना है.
  • नूतन ठाकुर ने कहा है कि सीएम निरंतर भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं.
  • ऐसे में सहयोगी आईएएस अफसरों के नाम बताये हैं तो उनके सम्बन्ध में भी कठोरता के साथ जाँच की जानी चाहिए.  

ED ने दर्ज किया मुक़दमा:

  • चंदौली जिले के ARTO आर.एस. यादव को करोड़ों की अवैध वसूली के तहत गिरफ्तार किया गया था.
  • अब आर.एस. यादव की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी आर.एस. यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
  • प्रवर्तन निदेशालय ने यादव के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है.
  • चंदौली ARTO को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें