जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेता हमेशा से ही अपने विवादित बयान और पाकिस्तान को समर्थन के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं. इसी क्रम में आज अलगाववादी मीरवाइज़आर फर्रुख द्वारा पाकिस्तान की क्रिकेट में जीत पर खुशी जताई गयी. जिसके बाद उनपर आरएसएस ने पलटवार किया है.

ट्वीट कर पाकिस्तान को दी थी बधाई :

  • घाटी में एक तरफ पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा रेखा का उल्लंघन किया जा रहा है.
  • वहीँ दूसरी ओर घाटी में बैठे अलगाववादी नेता पाकिस्तान की जीत की खुशी मना रहे हैं.
  • आपको बता दें कि बीते दिन ICC चैंपियनशिप में पाकिस्तान की जीत हुई है.
  • जिसके बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज़ द्वारा ट्वीट कर उन्हें बधाई दी गयी है.
  • यही नहीं पाकिस्तान की जीत पर उन्होंने अपनी खुशी भी ज़ाहिर की,
  • साथ ही फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान को शुभकामनायें भी दी गयी हैं.
  • उनके इस विवादित ट्वीट पर आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार द्वारा प्रतिक्रिया ज़ाहिर की गयी है.
  • जिसके तहत कहा गया है कि जो पाकिस्तान का समर्थन करता है उसे वहीँ पलायन कर लेना चाहिए.
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा बीते कुछ दिनों से लगातार सीमा रेखा को पार किया जा रहा है.
  • यही नहीं इस दौरान पाकिस्तान द्वारा सेना पर फायरिंग भी की जा रही है.
  • ऐसे में अलगाववादियों का पाकिस्तान को समर्थन देना उनके पाकिस्तान से मिले होने की आशंका को साफ़ दिखता है.
  • आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा इन सभी हुर्रियत नेताओं के खिलाफ NIA की जांच के आदेश दिए थे.
  • जिसके बाद इस एजेंसी द्वारा इन सभी अलगावादियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.
  • इस छापे के दौरान एजेंसी को कई अश्म चीज़ें हाथ लगी हैं जिनकी बिनाह पर वे इनके खिलाफ मामला चला सकते हैं.
  • आपको बता दें कि इन अलगाववादियों पर आतंकियों के साथ मिले होने का आरोप है.
  • साथ ही आताक्न्कियों से घाटी की जनता को पथभ्रष्ट्रा करने के लिए फण्ड भी लिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : चौहान पर लगा है किसानों की हत्या का कलंक-ज्योतिरादित्य सिंधिया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें