यूपी के कारनामों के उजागर होने के बाद भी उनकी हरकतों में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. यूपी पुलिस के कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें पुलिसकर्मी (hathras police) शराब के नशे में धुत मिले हैं. डायल 100 कर्मी बच्चों से शराब मंगवाते हुए भी पकड़े गए हैं. राजधानी तक में थानों में दारु की बोतल मिल चुकी है.

थाने में बैठकर दारोगा व इंचार्ज पी रहे शराब:

  • इसी प्रकार का एक मामला हाथरस में सामने आया है.
  • हाथरस पुलिस की चौकी लाला का नगला दारु पार्टी का अड्डा बन चुकी है.
  • सदर कोतवाली की चौकी लाला का नगला में दारु की पार्टी चलती है.
  • पुलिस चौकी दारू पार्टी का अड्डा बनी हुई है.
  • इसी थाने का एक वीडियो सामने आया है.
  • इस वीडियो में चौकी में बैठकर शराब पीते हुए दारोगा और चौकी इंचार्ज दिखाई दिए दिए.
  • बलबीर सिंह व दारोगा वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
  • नमकीन शराब आदि हर चीज मौके पर मौजूद है.

हाथरस पुलिस का कारनामा:

  • लगातार पुलिस द्वारा ऑन ड्यूटी शराब पीने के मामले सामने आते हैं.
  • वहीँ हाथरस पुलिस एक कदम आगे निकलती दिखाई दे रही है.
  • थाने में बैठकर शराब पीते हुए दारोगा और चौकी इंचार्ज का वीडियो सामने आने के बाद फिर से यूपी की पुलिसिंग सवालों के घेरे में है.
  • खुद शराब पीकर ड्यूटी करने वाले इन पुलिसकर्मियों से कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने की उम्मीद बेमानी ही मालूम पड़ती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें