भारत और पाकिस्तान के लिए आज एक निर्णायक दिन होने वाला है. दरअसल आज ICC चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच है जो भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रिटेन में खेला जा रहा है. बता दें कि इस मैच को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए हैं तो कई जगह पूजा-पाठ भी चल रहा है. ऐसे में इसव मैच के बाद अप्रिय घटना होने की भी आशंका है जिसे देखते हुए सुरक्षा बरती जा रही है.

देहरादून के क्लॉक टॉवर के पास लगा कर्फ्यू :

  • भारत और पाकिस्तान के बीच आज ICC का फाइनल मैच है जो ब्रिटेन के ओवल स्टेडियम में हो रहा है.
  • बता दें कि भारत और पाक दोनों के लिए ही आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है.
  • जिसके बाद दोनों देश चाहते हैं कि वे जीत कर इस ट्राफी पर अपना नाम दर्ज करा लें.
  • परंतु इस दौरान इस खेल को लेकर जिनती उत्सुकता है उतनी ही चिंता भी है.
  • आपको बता दें कि इस मैच के बाद अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है.
  • जिसे देखते हुए देश के कई राज्यों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
  • इसी क्रम में आज उत्तराखंड के देहरादून में भी सरकार और प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गयी है.
  • आपको बता दें कि इस धारा का मतलब है कि इस पूरे क्षेत्र और आस-पास कर्फ्यू लगा दिया गया है.
  • जिसके बाद इस दौरान जनता का सड़कों पर आना मुश्किल होता है,
  • यदि कोई आता है तो ऐसे में सुरक्षा बलों के पास पूरा अधिकार होता है कि वे उन्हें शूट कर दें.
  • जिसके बाद अब इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है जो अगले आदेश तक लागू रहेगा.
  • आपको बता दें कि इसी तरह श्रीनगर के NIT कॉलेज में भी कॉलेज प्रशासन द्वारा इसे बंद रखा गया है.
  • बता दें कि इस मैच को देखते हुए इस कॉलेज को शाम पांच बजे के बाद बंद कर दिया है.
  • साथ ही इसकी जानकारी एक अधिसूचना को जारी कर दी गयी है और छात्रों का प्रवेश निषेध कर दिया है.
  • आपको बता दें कि इस कॉलेज में गत वर्ष इसी तरह का एक मामला सामने आया था.
  • जहाँ इस कॉलेज में कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर हिंसा की गयी थी.

यह भी पढ़ें : DGP वैद पहुँचे शहीद डार के घर, परिवार को सुविधाएं देने का किया वादा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें