सरकार द्वारा जारी किये गए आधार कार्ड की उपयोगिता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब बैंक, पैसे को लेनदेन के लिए इस्तेमाल हो रहे मोबाइल एप, मोबाइल सिम खरीदने यहाँ तक की बड़ी परीक्षाएं देने के लिए भी अब आप के पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है. यही कारण है कि अब लोग जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बनवा लेना चाहते हैं.

  • इसी के चलते राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाये गया है.
  • इस दौरान लखनऊ के वजीरगंज इलाके में भी ये कैम्प लगाये गए हैं.
  • जहाँ आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों से प्रति फॉर्म 50-50 रूपए वसूले जाने का मामला सामने आया है.

पैसा वसूले जाने पर लोगों में ख़ासा रोष-

  • लखनऊ के वजीरगंज के जवाहर नगर ने आधार कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाया गया है.
  • लेकिन इस कैम्प में गरीब झोपड़ पट्टी वाले लोगों से आधार कार्ड बनवाने के अवैध पैसे वसूले जा रहे हैं.
  • एसएससी ऑफिस के पीछे लगे इस कैम्प में 0-5 साल के बच्चों के तो निशुल्क फॉर्म भरे जा रहे हैं.
  • लेकिन 5 साल से अधिक आयु वालों से प्रति फॉर्म 50-50 रूपए वसूले जा रहे हैं.
  • जिसे लेकर स्थानीय लोगों में ख़ासा रोष है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें