वीवीआईपी ड्यूटी में अफसर से भिड़ने के बाद अपनी कुर्सी पर खतरा मंडराता देख एसएसपी लखनऊ ने चहेते मातहतों से खेल करवाया। यह ऑडियो क्लिप एसएसपी दीपक कुमार ने आरआई लखनऊ एसपी सिंह से जारी करवाई है।

ये भी पढ़ें- LDA भेजा स्पीडपोस्ट, डाक विभाग ने पहुंचा दिया हरिद्वार!

  • सीनियर अफसर की ऑडियो क्लिपिंग अपने आप में एक प्रकार का अपराध है।
  • एसएसपी के पीआरओ (मीडिया) यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वॉयरल कर रहे हैं।
  • आरआई लखनऊ पर तो सीनियर की बातचीत लीक करने पर कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे हैं।
  • खुद की गर्दन बचाने के लिए पीआरओ कहलवा रहे कि पीएम विजिट में तमाशा खड़ा करने वाले एसपी एसआईटी समय से पहले पहुचे थे।

ये भी पढ़ें- सीबीआई कोर्ट में अधिकारी ने काटी हाथ की नसें, हड़कंप!

  • जबकि उन्हें शाम को 6 बजे पहुंचना था लेकिन वह 5 बजे पहुंच गए।
  • बताया जा रहा है इस दौरान वह नास्ता पानी मांगने लगे।
  • बता दें कि पीएम के आने से 24 घंटे पहले आडियो लीक (Audio clip leaked) होने से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
  • अब सुरक्षा व्यवस्था छोड़कर पुलिस अधिकारी तू-तू, मैं-मैं पर उतरे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें