बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (mayawati statements development) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में बिना रोजगार के मर रहे लोगों पर किसी का कोई ध्यान नहीं है।  बीजेपी सरकार उन्हीं का पेट भर रही है जिनका पेट पहले से ही भरा हुआ है। इससे किसान वर्ग का बहुत नुकसान हो रहा है।

योग पर बेवजह हो रहा खर्च (mayawati statements development)

  • मायावती (mayawati statements development) ने एक ब्रेक के बाद फिर से बीजेपी पर प्रहार शुरू कर दिया है।
  • उन्होंने कहा की रोजगार बिना विकास करने से  देश का कोई भला होने वाला नहीं है।
  • सरकार को काम करना है तो किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान करें।
  • न की बेवजह की चीजों जैसे योग आदि पर पैसा पानी की तरह बहाये।
  • ये सब छोड़कर लोगों की मुख्य समस्याओं का समाधान खोजे।
  • बीजेपी सरकार में रोजगार बिना विकास से देश में रोजगार के अवसर  काम होते जा रहे हैं।
  • संकट के ऐसे गंभीर समय में भी केंद्र और बीजेपी शासित राज्य सरकारें लापरवाही कर रही हैं।
  • जिसका खामियाजा मजबूर बेरोजगार लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
  • किसानों  की लगातार हो रही आत्महत्याओं पर भी सरकार  का ध्यान नहीं है।
  • तभी तो वह केवल विकास विकास करते हैं।
  • लेकिन असल में विकास से किसी भी वर्ग का पेट भरने वाला मनहिं है ये बात शायद बीजेपी को अब तक समझ में नहीं आ रही है।
  • योग के प्रोग्राम में जितनी धनराशि खर्चा हो रही है उसे किसी नेक काम में लगाया जाता तो ज्यादा अच्छा होता।
  • साथ हे योग जैसे प्रोग्रामों के लिए आरएसस जैसी संस्थाओं को उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा भी अब तो आईटी सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर छटनी और बेरोजगारी की बड़ी समस्या देश के सामने कड़ी हो गयी है।

ये भी पढ़ें, अम्बेडकर पुण्यतिथि पर छुट्टी निरस्त करने पर मायावती ने BJP पर बोला हमला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें