सीएम योगी (cm yogi adityanath) 147 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे। ये कार्यक्रम लोकभवन में आयोजित किया जायेगा. वहीँ सीएम योगी आज दिन भर के कार्यक्रम के बाद शाम 5:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा:

  • दिल्ली दौरे पर सीएम राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
  • बता दें कि रामनाथ कोविंद को भाजपा और सहयोगी दलों का उम्मीदवार बनाया गया है.
  • वहीँ कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवार पर चर्चा कर रही है.
  • स्वामीनाथन और मीरा कुमार के नामों पर मंत्रणा हो रही है.
  • वहीँ सीएम योगी ने रामनाथ कोविंद के उम्मीदवार बनाये जाने पर भी ख़ुशी जाहिर की थी.

सीएम योगी कैबिनेट बैठक के बाद जायेंगे दिल्ली:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक कुल 10 कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं.
  • इसी क्रम में गुरुवार को सीएम योगी ने कैबिनेट की 12वीं बैठक का आयोजन किया है.
  • कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे से लोक भवन में आयोजित की जाएगी.
  • कैबिनेट की 12वीं बैठक में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला ले सकती है.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद शाम 5:30 बागपत के सांसद से मुलाकात करेंगे.
  • बागपत के सांसद से मुलाकात करने के बाद शाम 5:45 बजे सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें