अक्सर लोग फेसबुक चलाते समय यह जानना चाहते होंगे कि आपके सभी दोस्तों में से कितनों ने आपके प्रोफाइल पर लास्ट विजिट किया है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो हम आपको एक ट्रिक बताते हैं, जिससे आप यह जान सकेंगे कि फेसबुक प्रोफाइल पर लास्ट विजिट किसने किया है…

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के बाद फेसबुक टेलीविजन की दुनिया में जमा रहा कदम!

फेसबुक प्रोफाइल पर लास्ट विजिट देखना संभव :

  • फेसबुक चलाने वाले लोग अक्सर सोचते हैं कि क्या कोई रास्ता है जिससे जान सकें कि हमारी प्रोफाइल पर लास्ट विजिट किन-किन लोगों किया है।
  • आपको बता दें कि ऐसा संभव इसके लिए आपको कुछ भी डाउनलोड नहीं करना होगा।
  • एक ऐसा ट्रिक है जिससे आप जान सकते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल पर लास्ट किसने विजिट किया है।
  • यह ट्रिक Chrome Extention पर ही काम करेगी।
  • हालांकि इस ट्रिक से यह पता नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल कितनी बार विजिट की गई है।
  • गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ऑर्कुट’ पर यह जानना आसान था कि किसने आपकी प्रोफाइल विजिट की।
  • मगर फेसबुक पर यह मालूम नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल किसने देखी है।
  • बता दें कि फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ऑर्कुट 2014 में बंद हो चुका है।

google

यह भी पढ़ें : अगर आपका स्मार्टफोन हो रहा है ओवरहीट, तो ऐसे बचाएं!

लास्ट प्रोफाइल विजिट देखने का आसान ट्रिक :

  • सबसे पहले आप गूगल क्रोम पर जाएं वहां Right में तीन डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक करें।
  • अब Settings में जाएं।
  • इसके बाद बाएं में दिख रहे एक्सटेंशन में जाकर Get More Extension में जाएं।

flatbook

  • इसके बाद यहां Flatbook सर्च करें और इसे क्रोम में Add कर दें।
  • इसका ऑप्शन Right में दिखेगा, अब ये डाउनलोड हो जाएगा।
  • Flatbook एक्सटेंशन क्रोम में ऐड हो चुका है।
  • अब अपना फेसबुक अकाउंट रिफ्रेश कीजिए, आपको एक नई थीम मिलेगी।
  • अब आपको प्रोफाइल विजिटर का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें उन लोगों के नाम होंगे जिन्होंने आपके फेसबुक पेज पर विजिट किया है।

facebook last visit trick

यह भी पढ़ें : फेसबुक ने भारत में लॉन्च किया ‘एक्सप्रेस वाईफाई’ इंटरनेट सर्विस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें