उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आज कैबिनेट (yogi cabinet meeting) की बैठक की अध्यक्षता के लिए लोकभवन पहुंचे. लोकभवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट की बैठकों में कई अतिमहत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जायेगी.

उम्मीद है कि इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी जाएगी. किसानों को लेकर ये कैबिनेट मीटिंग अहम मानी जा रही है. आज किसानों के एक लाख रु का कर्ज माफ़ किये जाने को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

11वीं कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी थी मुहर:

  • 11वीं कैबिनेट बैठक के बाद प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.
  • अपने संबोधन में उन्होंने जानकारी दी कि, कैबिनेट की बैठक में कुल 6 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी.
  • उन्होंने आगे कहा कि, स्वास्थ्य विभाग में कुल 18382 डॉक्टर के पद हैं, जिसमें 7348 पद खाली हैं।
  • CHC और PHC पर डॉक्टरों की कमी रहती हैं.
  • ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 1000 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.
  • जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यू किये जायेंगे.
  • 500 लेवल 1 के डॉक्टर होंगे और 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे.
  • एक साल के लिए इन डॉक्टरों का अनुबंध होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा.
  • डॉक्टरों के ट्रांसफर पालिसी को मंजूरी दी गयी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें