हाथरस-हाथरस में दिन दहाड़े बच्चा चोरी कि घटना ने लोगो के मन में खौफ पैदा कर दिया है.मोहल्ले में आज दिनभर बच्चा चोरी की बात ही हर तरफ चर्चा का विषय बनी रही. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं खासकर बच्चा चोरी करने के इरादे से ही यहाँ आई थी. दोनों महिलाओं को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.लेकिन अभी तक उनसे कुछ ख़ास जानकारी हाथ नहीं आ सकी है.

चार साल के बच्चे को लेकर भागी थी

  • अब आपके दरवाजे पर यदि कोई भिखारी आ जाये तो थोडा ध्यान रखें .
  • अगर आपके घर में कोई चिता वच्चा है तब तो अप ऐसे लोगों के लिए गेट ही न खोले.
  • कही ऐसा न हो कि ये भिखारी आपके बच्चे को लेकर रवाना हो जाये.
  • ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को हाथरस जिले में सामने आया.
  • जहाँ भीख मांगकर अपना पेट भरने बाली दो भिखारिन महिलाएं एक बच्चे को लेकर भाग निकली.
  • हुआ कुछ ऐसा कि दोपहर में दो भिखारिन महिलाएं एक महिला के घर पर भीख मांगने पहुची थी.
  • महिला उन पर तरस खाकर उनके लिए खाने का कुछ सामान लेने अन्दर गयी.
  • इस वक़्त महिला का चार साल का मासूम बेटा बाहर झेल रहा था .
  • तभी भिखारिन महिलाए मासूम बच्चे को गोद में उठकर भागने लगी.
  • बच्चा चोरी कर भाग रही  महिलाओ को तभी परिजनों ने देख लिया.
  • स्थानीय लोगो ने दोनों भिखारिन महिलाओ तभी रंगे हाथ पकड़ लिया.
  • स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी.
  • सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गयी.
  • स्थानीय लोगो ने दोनों भिखारिन महिलाओ को सदर कोतवाली पुलिस के हबाले कर दिया.
  • अब कोतवाली पुलिस महिलाओ से बच्चा चोरी करने के मामले में पूछताछ कर रही है.
  •  हालाकि जानकारी के मुताबिक उन्होंने कोई बड़ी बात पुलिस को नहीं बतायी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें