चीन एक बार फिर मानसरोवर यात्रा पर अपना अडंगा लगाते हुए दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार चीन लगातार इस मामले पर भारत के साथ नज़र बनाये हुये है।

चीन कर रहा भारत से बातचीत-

  • मानसरोवर यात्रा में चीन खलल डालते हुए नजर आ रहा है।
  • चीन के मुताबिक वह इस मामले पर भारत के साथ बात कर रहा है।
  • चीन का कहना है कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों में बातचीत चल रही है।
  • बता दें कि भारत ने इस मुद्दे को बीजिंग के समक्ष उठाया है।

चीन ने भारतीय यात्रियों को रोका-

  • सिक्किम में नाथू-ला दर्रा होते हुए कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले 50 भारतीय तीर्थयात्रियों को चीन ने रोका था।
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि नाथू-ला के रास्ते तीर्थयात्रियों की आवाजाही में कुछ दिक्कतें आ रही है।
  • उन्होंने बताया कि इस बारे में चीनी पक्ष से बातचीत चल रही है।
  • ये मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सीपीईसी तथा एनएसजी की सदस्यता के प्रयास सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर तनाव बना है।

यह भी पढ़ें: चीन ने भारत के तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने से रोका!

यह भी पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें