उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अल्पसंख्यक मोर्चा मंत्री मोहसिन रजा ने सूबे के शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने की बात कही थी। गौरतलब है कि, योगी सरकार के मंत्री ने वक्फ बोर्ड में अनियमितता पायी थी, जिसके बाद मामले में करोड़ों की संपत्ति की हेराफेरी के चलते योगी सरकार में धर्मार्थ मंत्री ने सीएम योगी से सीबीआई जांच की मांग की थी। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री और संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी(central waqf council meeting) ने मामले में आगे जानकारी दी।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्रवाई(central waqf council meeting):

  • केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड में हेराफेरी को लेकर बात की।
  • उन्होंने कहा कि, वक्फ सम्पत्तियों पर वक्फ माफियाओं के कब्जे बने हुए थे,
  • जिसके तहत वक्फ बोर्डों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
  • जिसके तहत तीन वर्षों में दो हजार से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज किये गए है,
  • इसके साथ ही कई वक्फ बोर्ड के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

वक्फ संपत्तियां होगी अतिक्रमण मुक्त(central waqf council meeting):

  • गुरुवार को नई दिल्ली में सेंट्रल वक्फ काउंसिल की 76वी बैठक का आयोजन किया था।
  • जहाँ मंत्री नकवी ने कहा कि, देश भर में वक्फ सम्पत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।
  • जिसके बाद उनका इस्तेमाल समाज के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए करना केंद्र सरकार का लक्ष्य है।
  • विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर वक्फ संपत्तियों पर शैक्षिक, सामाजिक, कौशल विकास कार्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दी जाएगी टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें