आज का दिन अर्थात 1 जुलाई का दिन देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज सीए (चार्टड अकाउंड) दिवस है। 1 जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत निगमित निकाय के रूप में स्थापित किया गया था। तभी से प्रत्येक वर्ष आज के दिन को सीए दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि इस दिन के महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार ने 1 जुलाई को जीएसटी लागू करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें… 1 जुलाई को ही क्यों लागू हो रहा है GST, जानिए!

चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की योग्यता को करता है निर्धारित :

  • ICAI की स्थापना सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के तहत ‎भारत में लेखांकन के पेशे के विनियमन के उद्देश्य से की गयी थी।
  • यह एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की योग्यता को निर्धारित करता है।
  • साथ ही परीक्षा लेता है तथा लेखांकन की प्रेक्टिस करने का लाइसेंस देता है।
  • इसके अलावा यह सरकारी संस्थाओ जैसे की RBI, SEBI, MCA, CAG, IRDA आदि को नीति निर्माण मे सहयोग करता है।

6 दशक बाद हासिल की प्रमुख लेखा निकाय के रूप में मान्यता :

  • भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान भारत का एक राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है।
  • लगभग 6 दशक बाद भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान देश में एक प्रमुख लेखा निकाय के रूप में मान्यता हासिल की है।
  • यह विश्व स्तर पर भी शिक्षा, लेखा परीक्षा और नैतिक मानकों के रखरखाव के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें… ‘एक देश, एक कर’ लागू, किसानों को मिलेगा ये फायदा!

दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर लेखा संस्थान :

  • ICAI सदस्यता के मामले में American Institute of Certified Public Accountants के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर लेखा संस्थान है।
  • ICAI कंपनियों पर लागू होने वाले लेखा मानको की सिफारिश लेखांकन मानकों की राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NACAS) से करती है।
  • साथ ही अन्य संगठनों पर लागू होने वाले लेखा मानकों का निर्धारण करती है।
  • कोई भी व्यक्ति निर्धारित परीक्षाओं मे भाग ले कर और तीन साल के व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौर से गुजर कर ICAI का सदस्य बन सकता है।
  • सदस्यता की परीक्षा अपने कठोर मानकों के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़ें… 1 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें