भारत का इतिहास हमेशा से ही अपने-आप में एक मिसाल के तौर पर उभरा है। यहाँ पर होने वाली सभी गतिविधियाँ हमेशा से ही अपने साथ इन दिनों की महत्ता लेकर आते हैं। इस देश का इतिहास अपने-आप में एक मिसाल है और हमेशा ही रहेगा। इस देश का हर एक दिन इतना ख़ास रहा है कि यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
प्रसिद्ध कवि आलोक धन्वा जयंती आज :
- हिंदी के प्रसिद्ध जनकवि आलोक धन्वा बिहार के मुंगेर में 2 जुलाई 1948 में हुआ था।
- आलोक धन्वा हिन्दी के उन बड़े कवियों में हैं, जिन्होंने 70 के दशक में कविता को एक नई पहचान दी।
- उनकी गोली दागो पोस्टर , जनता का आदमी , कपड़े के जूते और ब्रूनों की बेटियाँ जैसी कविताएँ बहुचर्चित रही है।
- ‘दुनिया रोज़ बनती है’ उनका बहुचर्चित कविता संग्रह है।
- इनकी कविताओं के अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी अनुवाद हुए हैं।
अन्य कुछ झलकियां :
- 1306 में अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया।
- तब यह दुर्ग कान्हड़देव के भतीजे चौहान सरदार शीतलदेव के अधिकार में था।
- 1757 में मोहम्मद बेग ने बंगाल के अंतिम नवाब सिराज उद्दौला की निर्ममतापूर्ण हत्या की।
- 1781 में मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना में पोर्टो नोवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध हुआ।
- 1916 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना हुई।
- 1940 में विद्रोह भड़काने के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचंद्र बोस कलकत्ता में गिरफ्तार कर लिया गया।
- 1950 में स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक यूसुफ़ मेहरअली का निधन हुआ था।
- 1956 में तूफ़ानी सरोज का जन्म हुआ था, तूफ़ानी सरोज तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये थे।
- 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
- 1983 में स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया।
- 2004 में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जकार्ता में आपसी बातचीत की।
- 2004 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को यूनेस्को विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2 july historical events
#2 july historical events of india
#2 जुलाई का इतिहास
#2 जुलाई का भारतीय इतिहास
#2 जुलाई भारत का इतिहास
#Allauddin Khilji
#Chhatrapati Shivaji Terminus Station
#Famous poet Alok Dhanwa
#historical events of india
#historical events of india todays day
#History of July 2
#Indian history of 2 July
#July 2 History of India
#Kalpakkam
#last nawab of Bengal
#Social reformer Yusuf Meharali
#Sultan Hyder Ali
#UNESCO World Heritage Committee
#World heritage
#world Heritage Sites
#अलाउद्दीन खिलजी
#कलपक्कम
#छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन
#प्रसिद्ध कवि आलोक धन्वा
#बंगाल के अंतिम नवाब
#यूनेस्को विश्व धरोहर समिति
#विश्व धरोहर
#विश्व धरोहर स्थल
#समाज सुधारक यूसुफ़ मेहरअली
#सुल्तान हैदर अली