गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो दिन से हो रही बारिश के कारण ओपीडी सहित अस्पताल परिसर और गेट पर पानी भर गया। गनीमत ये रही की रविवार को ओपीडी न होने से मरीज नहीं आये थे।  केवल अस्पताल में भर्ती मरीज और तीमारदार ही मौजूद रहे। वहीं, लोहिया संस्थान के परिसर में भी जलभराव रहा। यहां सीवर उफना जाने से पानी चिकित्सकों से लेकर चिकित्सा अधीक्षक तक के कमरों में घुस गया जिससे बदबू आती रही। बाहर की सड़कें भी पानी से लबालब दिखायी दीं। जिससे तीमारदारों को आने जाने में समस्या हुई.

कई वर्षों से है सीवेज उफनाने की समस्या

  • शनिवार और रविवार को राजधानी में झमाझम बारिश हुई।lohia hospital
  • रविवार सुबह से ही बारिश होने से लोहिया अस्पताल की ओपीडी में छत से पानी आने लगा।
  • आलम यह कि जैसे-जैसे बारिश तेज हुई, पूरा बरामदा पानी से सराबोर होता चला गया।
  • गनीमत ये रही की ओपीडी न होने से मरीज अस्पताल नहीं पहुंचे थे।
  • इसके साथ ही अधिक वर्षा होने से सीवर उफना गया जिससे आया पानी भी बरामदों में फैल गया।
  • इससे बदबू आ रही थी। पानी चिकित्सा अधीक्षक से लेकर डॉक्टरों के कमरों तक में घुस गया।
  • इस दौरान सफाईकर्मी पानी को साफ करने के लिए जूझते रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
  • वहीं, गेट के बाहर सड़क तो पूरी तरह से जलमग्न रही।
  • इससे रोगियों को आने में खासी परेशानी हुई।
  • बताया जा रहा है कि यहां सीवेज उफनाने की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है।
  • बरसात होने पर हमेशा यहां जलभराव होता है।
  • बावजूद इसके इस समस्या को दूर नहीं किया जा सका है।
  • ऐसा ही कुछ हाल बगल के लोहिया संस्थान में भी दिखा।
  • यहां के बाहरी फुटपाथ व नर्सिंग हॉस्टल के बाहर जलभराव रहा।
  • लोहिया संस्थान के नर्सेज स्टाफ ने बताया कि यह हमेशा की समस्या है।
  • पानी को अच्छा बहाव न होने से यह स्थिति हर वर्ष उत्पन्न होती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें