राजधानी के माड़ियांव इलाके के रहने वाले एक नाबालिग किशोर को बाल मजदूरी (child labour) न करना भारी पड़ गया। दबंग ऑटो मालिक ने किशोर को बंधक बना लिया और जमकर पीट दिया। पीड़ित ने 100 नंबर पर सुचना की लेकिन पुलिस काम नहीं आयी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की है।

पैसो के लिए झूठ बोलती है गैंगरेप-एसिड अटैक पीड़िता!

क्या है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, मड़ियाव के हरिओमनागर का रहने वाला श्याम अवस्थी (17) ने बताया कि इलाके के ही रामलीला मैदान का रहने वाला सूभर पंडित ऑटो चलवाता है।
  • 15 दिन पहले पंडित ने श्याम को ऑटो चलाने के लिए बुलाया।
  • श्याम के मुताबिक वह ऑटो नहीं चलाना चाहता था लिहाजा उसने मना कर दिया।

बुलंदशहर में दो लड़कियों के साथ अपहरण के बाद गैंगरेप!

  • इसके बाद पंडित उससे जबरन ऑटो चलवाने लगा।
  • शनिवार शाम श्याम ऑटो लेकर वापस आया और पंडित को दिन भर की कमाई देने लगा।
  • पैसे देते हुए उसने कहा कि वह ऑटो नहीं चलायेगा।
  • पंडित आग बबूला हो गया और किशोर को कमरे में बंद कर लिया और जमकर धुन दिया।
  • पिटाई से किशोर को गंभीर रूप से अंदरूनी चोटे भी आई।
  • फ़िलहाल पीड़ित किशोर ने प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाई की मांग की है।

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर तोड़फोड़!

पुलिस ने पैसे लेकर छोड़ा

  • श्याम ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार सुबह उसने 100 नंबर पर सूचना की।
  • सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी पंडित को गाड़ी में बैठलकर लेकर चली गई।
  • पंद्रह मिनट बाद ही 100 नंबर की पुलिस ने पंडित को रास्ते में ही लेनदेन करके छोड़ दिया।
  • पुलिस से पीछा छुड़ाकर पंडित वापस आ रहा था तो उसे रास्ते में श्याम दिखा।
  • पुलिस से शिकायत करने से आग बबूला हुए पंडित ने श्याम को रास्ते में दोबारा पीट दिया।
  • आरोप है कि पुलिस (child labour) तहरीर लेकर बैठी है लेकिन दबंग ऑटो मालिक के विरुद्ध कार्यवाई नहीं करना चाहती जिससे उसके हौशले बुलंद है।

तस्वीरें: डॉ. नीरज बोरा और स्वाति ने लगाई फटकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें