भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों का असर अब सड़कों पर दिखने लगा है। भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ और मानसरोवर यात्रा में खलल डालने से लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा है।

चीन के खिलाफ उबला गुस्सा-

  • अवैध घुसपैठ और मानसरोवर यात्रा में खलल डालने से भारत-चीन से संबंधों में खटास आ गई है।
  • इस कारण लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर है।
  • यह गुस्सा मंगलवार को दिल्ली की सड़कों पर भी दिखा।
  • दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
  • इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चीनी दूतावास तक मार्च करने की कोशिश की।
  • लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें चीनी दूतावास पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया।
  • हालांकि कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेट कूद कर दूतावास में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे।
  • प्रदर्शनकारियों ने भारत में चीनी उत्पादों के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की।
  • इसके अलावा आम जनता से चीनी उत्पादों के उपयोग को बंद करने की अपील की।
  • स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता विकास ने कहा कि जिस प्रकार चीन भारतीय सीमाओं का उल्लंघन कर रहा है इसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
  • प्रदर्शनकारी उषा ने कहा कि चीन मानसरोवर यात्रा में खलल दाल कर भारत की आस्था को ठेस पौन्ह्चा रहा है, भारत इसके खिलाफ खड़ा होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें