जहां एक तरफ देश के कई राज्यों शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और दूसरे राज्यों में भी शराबबंदी लागू करने की बात हो रही है। वहीं देश के एक राज्य में इसे स्वास्थकर पेय अर्थात हेल्थ ड्रिंक बताया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के आबकारी मंत्री केएस जवाहर ने बीयर को हेल्थ ड्रिंक बताया है और वह इसे साबित करने को भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें… रेलवे चला LPG की राह, टिकट पर भी ‘गिव अप’ योजना की तैयारी!

बीयर को ‘हेल्थ ड्रिंक’ के रूप में प्रचारित करेगी सरकार :

  • आबकारी मंत्री ने एक समाचार चैनल से कथित रूप से कहा कि सरकार बीयर को ‘हेल्थ ड्रिंक’ के रूप में प्रचारित करेगी।
  • उन्होंने कहा कि ‘कौन कहता है कि बीयर ‘हेल्थ ड्रिंक’ नहीं है? मैं यह साबित करने को तैयार हूं कि यह हेल्थ ड्रिंक है।’

यह भी पढ़ें… जम्मू कश्मीर :AK 47 और तीन मैगजीन के साथ सेना का जवान लापता!

राज्य में लागू होने वाली है नई शराब नीति :

  • बता दें राज्य में नई शराब नीति लागू हो रही है, जिसे लेकर महिलाें विरोध कर रही है।
  • इसी बाबत मंत्री ने कहा कि वह बीयर को हेल्थ ड्रिंक के रूप में प्रचारित करेंगे।
  • सोशल मीडिया पर बीयर को हेल्थ ड्रिंक बताये जाने की टिप्पणी का वीडियो क्लिप खूब देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें… मिसाल : कलेक्टर ने सरकारी स्कूल में कराया बेटी का दाखिला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें