लेसा (mvvnl lesa) लाखों रुपये के बिजली बकाएदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है। राजधानी के ऐसे 767 बकाएदारों की सूची अभियंताओं द्वारा मुख्यालय में तैयार करवा ली गई है।

राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!

  • खासबात है कि इस सूची में सरकारी व निजी उपभोक्ताओं की अलग-अलग श्रेणी विभाजित की गई है।
  • दस हजार से अधिक बकाया वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
  • इसकी मानीटरिंग स्वयं मुख्य अभियंता से लेकर क्षेत्र के अवर अभियंता करेंगे।

एयर इंडिया की अगस्त से पटना के लिए सीधी उड़ान!

कुछ पैसे जमा कर ले रहे पूरा मजा

  • मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि सरकारी विभागों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है।
  • क्योंकि इन विभागों पर जो बकाया है, वह राशि करोड़ों में है।

पूरे प्रदेश में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रर्दशन!

  • अगर यह राशि बिजली विभाग को मिल जाती है तो तमाम प्रोजेक्ट को रफ्तार मिल सकती है।
  • वहीं राजधानी के उन बकाएदारों की सूची भी अलग से बनवाई गई है, जो लाखों रुपये बकाया होने पर चंद हजार जमा करके बिजली का पूरा आनंद ले रहे हैं।

अब मुलायम को लखनऊ पुलिस ने डाक से भेजा नोटिस!

  • सभी उपखंड के अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में ऐसे बकाएदारों से बिल जमा करवाए, अगर बकाया जमा नहीं होता है तो कनेक्शन काट दें।
  • मध्यांचल के प्रबंध निदेशक अरविंद राजवेदी ने सभी उन्नीस जिलों में बकाएदारों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं।
  • इसकी जिम्मेदारी मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंताओं को दी गई है।

वीडियो: बदमाशों ने दिनदहाड़े आश्रम में डाली डकैती!

ओटीएस ने कम दिखाई रुचि

  • एक मुश्त समाधान योजना में बड़े बकाएदारों को रुचि दिखानी चाहिए थी, लेकिन दो जुलाई को खत्म हुई योजना में उनकी रुचि का प्रतिशत कम रहा।
  • यही नहीं निजी उपभोक्ताओं में जिनके ऊपर पांच से दस लाख बकाया है।
  • उन्होंने भी योजना में बढ़चढ़कर हिस्सा नहीं लिया।

3 दिन में 100 से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा!

  • कुछ ने पंजीकरण करा लिया और सरचार्ज माफ होने के बाद बिल जमा करने नहीं पहुंचे और निर्धारित तिथि निकल गई।
  • इस संबंध में प्रबंध निदेशक अरविंद राजवेदी ने बताया कि दस हजार से अधिक बकाए वालों पर शिकंजा कसेगा लेसा सभी जिलों में बेहतर बिजली व्यवस्था हुई है।
  • आगे और अच्छी व्यवस्था हो, इसके (mvvnl lesa) लिए उपभोक्ताओं को बिल समय से जमा करने होंगे, तभी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछ सकेगा।

लखनऊ टीम में आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के 17 खिलाड़ी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें