नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई स्कूल के आखिरी दिन ट्विटर पर आई। ट्विटर पर आए हुए उन्हें 24 घंटे भी नहीं हुए और उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख पहुंच गई। बता दें कि लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवाज उठाने वाली मलाला पर तालिबानी आतंकियों ने गोली मारी थी। उस समय मलाला केवल 15 साल की थी।

स्कूल के आखिरी दिन ज्वॉइन किया ट्विटर-

  • मलाला यूसुफजई ने स्कूल के आखिरी दिन ट्विटर ज्वॉइन किया।
  • बता दें कि मलाला ने ब्रिटन के बर्मिंघम से हाईस्कूल की पढ़ाई की।
  • मलाला ने अपने पहले ट्वीट में लिखा ‘हाय ट्विटर’।
  • दूसरे ट्वीट में मलाला ने लिखा, ‘आज मेरे स्कूल का आखिरी दिन है और ट्विटर पर पहला दिन है।’
  • नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला के ट्विटर पर आते ही उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई।

बिल गेट्स जैसी हस्तियां कर रहे मलाला को फॉलो-

  • खबर लिखे जाने तक मलाला के 4 लाख फॉलोवर्स हो गए है।
  • मलाला का फॉलो करने वालों की सूची में बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल है।
  • बता दें कि 2012 में तालिबानी आतंकवादियों ने मलाला को गोली मारी थी।
  • हमले के समय मलाला केवल 15 साल की थी।
  • मलाला यूसुफजई ने ट्वीटर पर अपने इरादे साफ किया।
  • उन्होंने बताया कि वह लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवाज़ बुलंद करती रहेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें