टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) एक ऐसे वाईफाई हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है जो फोन बूथ की तरह काम करेगा। खबरों के मुताबिक ट्राई एक पब्लिक wifi हॉटस्पॉट के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। ये नया हॉट्सपॉट पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के नाम से जल्द ही पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… TRAI का नियम ठेंगे पर, मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को ऐसे बना रहीं ‘उल्‍लू’!

फोन बूथ की तरह की तरह लाभ उठा सकेंगे wifi hostspot का :

  • ट्राई ने इस नये हॉट्सपॉट पब्लिक डेटा ऑफिस पर जानकारी दी है।
  • TRAI का कहना है कि ये ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे लोग फोन बूथ यूज़ करते थे।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी सर्विस से लोग wifi hostspot का आसानी से फायदा उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें… 90 मिनट में JioFi 4G हॉटस्पॉट राउटर घर पहुंचेगा रिलायंस जियो!

2 रुपये से 20 रुपये तक होगा शुरुआती प्लान :

  • फिलहाल पब्लिक डेटा ऑफिस वाईफाई हॉट्सपॉट की कीमत पूरी तरह से तय नहीं की गई है।
  • मगर कंपनी ने कहा है कि इस सर्विस का शुरुआती प्लान 2 रु. से 20 तक होगा।
  • कंपनी ने बताया कि सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपना KYC और OTP(वन टाइम पासवर्ड) का इस्तेमाल करना होगा।
  • TRAI का मानना है कि इससे भारत के लोगों को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध होगा और नेटवर्क पर से लोड भी कम हो जाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट के लिए ट्राई ने ऐप प्रोवाइडर्स, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंपनियों को आमंत्रित किया है।
  • जिसमें हिस्सा लेने के लिए कंपनियों को 25 जुलाई तक अपनी डिटेल्स भेजनी होंगी।

यह भी पढ़ें…  रिलायंस जियो की नई पेशकश पर ट्राई ने भेजा कारण बताओ नोटिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें