[nextpage title=”news” ]

समुद्र जितना विशाल है, उतना ही खतरनाक भी है. एक बार समुद्र की लहरों में जो फंसा, उसकी मौत निश्चित है. बड़े से बड़े जहाज भी इसमें विलीन हो गए हैं और कईयों का तो आजतक अत पता ही नहीं चला है. लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि दुनिया में एक ऐसा समुद्र तट भी है, जहाँ समुद्र के पानी में कोई नहीं डूबता है. जी हाँ ये सच है और आज हम आपको ऐसे ही समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे. दुनिया का सबसे अनोखा ‘डेड सी’ (dead sea) नाम के इस समुद्र में कोई भी नहीं डूबता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, लो आ गया बिना बैटरी वाला ‘स्मार्ट फोन’, आवाज से होगा चार्ज!

अगले पेज पर देखें ये विचित्र समुद्र…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

  • ‘डेड सी’ (dead sea) नाम का ये समुद्र वाकही में एक विचित्र समुद्र है.

amazing dead Sea israel 1

  • इस समुद्र के बारे में न पहले किसी ने सुना होगा और न ही कभी किसी ने देखा होगा.
  • जी हाँ यहाँ इस समुद्र में कोई भी नहीं डूबता है.
  • आपको बता दें कि जाॅर्डन और इजरायल के बीच ये विचित्र समुद्र मौजूद है.
  • वहीँ इस समुद्र के आस पास कोई भी नहीं रहता है.
  • कहने का मतलब है कि यहां न कोई इंसान रहता है.
  • यहाँ पर न ही कोई जीव-जन्तु और न ही कोई वनस्पति ही उगती है.
  • बता दें कि इस समुद्र का पानी काफी खारा है.
  • शायद इसीलिए यहाँ जन जीवन नहीं है.
  • बता दें कि नमक मात्रा ज्यादा होने के कारण यहां कोई जीव या पौधा नहीं है.
  • वहीँ इसे दुनिया की सबसे गहरे खारे पानी की झील भी कहते हैं.
  • इस समुद्र में ऐसे व्यक्ति भी नहा सकते हैं, जिन्हें तैरना नहीं आता है.
  • सच में ये कमाल का समुद्र है.

amazing dead Sea

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समुद्र में नहाने वालों को त्वचा रोग से भी मुक्ति मिल जाती है.

ये भी पढ़ें, विशेष: तो लड़कियां ये सर्च करती हैं ‘गूगल’ पर!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें