उत्तर प्रदेश आतंकियों के लिए गढ़ क्यों बनता जा रहा है इसकी बानगी आज तब मिली जब जम्मू कश्मीर में लश्कर का संदिग्ध आतंकी बताया जाने वाला संदीप कुमार शर्मा हत्थे चढ़ा. यूपी के मुज़फ्फरनगर से संबंध रखने वाले संदीप कुमार शर्मा से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस जम्मू रवाना हो गई है.

एटीएम लूट-कांड से जुड़े तार:

  • उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदीप आदिल के नाम से जम्मू-कश्मीर में रहता था.
  • लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संदीप को उसी घर से गिरफ्तार किया गया था, जहां लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बाशिर लश्करी को एक जुलाई को मारा गया था.
  • इसी की निशानदेही पर दुसरे संदिग्घ आतंकी मुनीर शाह की गिरफ़्तारी भी हुई है.
  • सर्दियों में वह घाटी से बाहर चला जाता था.
  • संदीप 2012 से घाटी के इलाकों में रहता था.
  • पंजाब में काम करने के दौरान उसकी जान-पहचान कुलगाम निवासी शाहिद अहमद से हुई थी.
  • वह भी पंजाब में ही काम कर रहा था.
  • इसके बाद वह जनवरी में घाटी आया और दक्षिण कश्मीर में एटीएम एवं अन्य लूटों की योजना बनाई थी.

संदीप के भाई का बयान:

https://www.youtube.com/watch?v=rvZLxtDm1Gg&feature=youtu.be

स्थानीय न होने के कारण लश्कर ने किया संदीप का इस्तेमाल:

  • वहीँ संदीप के जम्मू-कश्मीर के ना होने का फायदा भी लश्कर को मिला.
  • स्थानीय प्रशासन की नजरों से बचने के लिए संदीप लश्कर का अहम हथियार साबित हो रहा था.
  • संदीप की गिरफ्तारी के बाद शाह की गिरफ्तारी हुई थी.
  • संदिग्ध आतंकी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस की टीम रवाना हो गई है.
  • इस बात की जानकारी IG UP ATS असीम अरुण ने दी.
  • जाँच के बाद संदीप कुमार शर्मा की संलिप्तता कई मामलों में पाई गई है.
  • इस मामले में विशेष जानकारी के लिए ATS टीम जम्मू कश्मीर एवं मुजफ्फरनगर को रवाना हुई है.

sandeep sharma

संदीप की भाभी को लिया पुलिस ने हिरासत में:

  • मुजफ्फरनगर निवासी संदीप कुमार के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा.
  • मुस्तफाबाद थाना नई मंडी क्षेत्र के रहने वाले संदीप का भाई प्रवीण हरिद्वार में टैक्सी चलाता है.
  • बताया जाता है कि वेल्डिंग का काम करने के बहाने वो जम्मू कश्मीर गया था.
  • जानकारी मिली थी कि वो एक ठेकेदार के पास काम करता है.
  • बताया जाता है कि संदीप का दिमाग खुराफाती था.
  • वहीँ पढ़ाई-लिखाई भी उसने ज्यादा नही की थी.
  • संदीप शर्मा का भाई प्रवीण, पिता रामकुमार शर्मा, माँ प्रेमवती और भाभी रेखा गांव मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं.
  • 10 साल पहले से नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेड़ा रोड पर रह रहे थे.
  • करीब 5-6 साल पहले ही संदीप जम्मू चला गया था.

धर्म परिवर्तन जाँच का विषय:

  • वहीँ जम्मू पुलिस ने भी इसके 2012 से घाटी में रहने की बात कह रही है.
  • फ़िलहाल संदीप की भाभी रेखा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
  • भाभी रेखा से पूछताछ की जा रही है.
  • IG ATS असीम अरुण ने कहा कि संदीप ने सेना पर हमला किया था.
  • एटीएम लूट में भी संदीप के शामिल होने की बात असीम अरुण ने कही.
  • संदीप पर आरोप है कि लूट को अंजाम देने के बाद उस पैसे को आतंकियों तक पहुँचाने का काम करता था.
  • असीम अरुण ने कहा कि जाँच की जा रही है.
  • पूछताछ में जो कुछ भी सामने आएगा उसको ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन जाँच का विषय है.

सरकार संदीप को फांसी दे दे, हमारा परिवार देश के साथ:

  • वहीँ संदीप के भाई का भी इस मामले के बाद बयान आया है.
  • भाई प्रवीण संदीप की गिरफ़्तारी से हैरान था.
  • उसने कहा कि टीवी में उसकी तस्वीर देखकर असलियत मालूम हुई.
  • भाई प्रवीण ने कहा कि सरकार और सेना जो सजा देना चाहे दे दे.
  • प्रवीण ने कहा कि इस घटना से पूरा परिवार शर्मिंदा है.
  • अगर उसे फांसी देना चाहते हैं तो भी दे सकते हैं.
  • प्रवीण ने बताया कि बुआ के लड़के के साथ जम्मू गया था.
  • कश्मीर के किसी इलाके में काम करने की खबर मिली थी.

praveen sharma

घर आने की बात पर बहाना करता था संदीप:

  • प्रवीण ने कहा कि ढाई साल से वो घर नहीं आया.
  • वो घर आने के नाम पर बहाने करता रहता था.
  • प्रवीण का कहना है कि अगर उसने गलत किया तो उसे सजा मिलनी चाहिए.
  • उसने बताया कि बहुत मुश्किल से परिवार को हम लोग पाल रहे हैं.
  • भाई ने बताया कि घाटी जाने के बाद उसने क्या किया और क्यों किया ये समझ नहीं आ रहा है.
  • धर्म परिवर्तन किया और हिन्दू धर्म छोड़कर आतंकी बन जायेगा, ये सोचा नहीं था.
  • संदीप के भाई ने कहा कि पूरा परिवार इस घटना से दुखी है.
  • भाई ने स्पष्ट कहा कि अगर वो दोषी है तो सरकार जो चाहे सजा दे.
  • प्रवीण ने कहा कि मेरा परिवार अपनी सेना और सरकार के साथ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें