उच्चतम न्यायलय ने अदालत की अवमानना मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या के पेश नहीं होने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई अदालत 14 जुलाई को करेगी।

माल्या का सामाजिक रूप से बहिष्कार होना अच्छा-पूर्व किंगफ़िशर कर्मचारी

अदालत के नोटिस के बावजूद नहीं हाजिर हुए माल्या-

  • सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने अदालत की अवमानना मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या के पेश नहीं हुआ
  • इस कारण सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई स्थगित कर दी।
  • गौरतलब है कि विजय माल्या अदालत के नोटिस के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं हुए।
  • इस मामले की सुनवाई अदालत शुक्रवार को करेगी।
  • भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह ने अपने फंसे हुए कर्ज की वसूली के लिए माल्या के खिलाफ अदालत में मामला दायर किया हुआ है।

इस बॉलीवुड स्टार ने 73 करोड़ में खरीदा विजय माल्या का विला!

अदालत ने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने का दिया था निर्देश-

  • 9 मई को सर्वोच्च न्यायालय ने माल्या को जानकारी को दबाने तथा अदालत को गलत जानकारी देने के लिए अवमानना का दोषी पाया था
  • सजा की अवधि पर माल्या का पक्ष जानने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था।
  • माल्या को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।
  • न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति उमेश ललित ने इस मामले की सुनवाई की।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन से मांगा सहयोग!

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में ओवल स्टेडियम के बाहर माल्या को देख लगे ‘चोर-चोर’ के नारे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें