मंगलवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने के निर्देश बसपा विधायकों को जारी हो चुके हैं। बसपा विधायकों को ये निर्देश बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिए हैं। बसपा विधायक रायबरेली के ऊंचाहार में हुए सामूहिक हत्या के मामले को बजट सत्र में उछलने की तैयारी में है।  उनका आरोप है की इस गंभीर मामले में योगी सरकार ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

ये भी पढ़ें : राजनाथ के जन्मदिन में पंकज सिंह होंगे मुख्यअतिथि!

नहीं पूरे हुए चुनावी वादे

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है।
  • जिसको लेकर विपक्ष ने भी योगी सरकार का विरोध करने की तैयारी कर ली है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा की बीजेपी सरकार के शासन में भी चोरी, बलात्कार जैसे अपराधों पर कोई रोक नहीं है।
  • रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहें हैं जिससे अब पुलिस परेशान है।
  • रायबरेली के ऊंचाहार में हुए सामूहिक हत्या के मामले में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
  • चुनावी वादों के साथ ही जनहित योजनाओं की भी अनदेखी की जा रही है।
  • बीजेपी के राज्य में भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
  • बीजेपी सरकार के इस रवैये से ब्राह्मण परिवार के लोग ही आक्रोशित नज़र आ रहे हैं।
  • पिछले कई दिनों से जलभराव बाढ़ की समस्या भी गंभीर हो चुकी है।
  • जिससे लाखों लोग परेशान हैं। लेकिन प्रदेश सरकार उनके लिए भी कुछ नहीं कर रही है।
  • छोटी-छोटी परियोजनाओं को शुरू कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।
  • जो की उनके लिए कोई फायदे का सौदा नहीं है।

ये भी पढ़ें : हमारी देशभक्ति ही हमारी पहचान है- सीएम योगी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें