भारतीय क्रिकेट टीम को अभी अपने नए कोच के लिए थोडा और इंतज़ार करना होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया का कोच चुनने के लिए अभी कुछ और वक्त की जरूरत है.

कोहली के आने के बाद होगा कोच का फैसला-

  • सौरव गांगुली ने बताया कि भारतीय टीम के कोच पद के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
  • गांगुली ने कहा कि कोच के नाम का ऐलान विराट से चर्चा के बाद किया जायेगा.
  • साथ ही गांगुली ने बताया कि टीम इंडिया का कोच चुनने के लिए अभी कुछ और वक्त की जरूरत है.
  • उन्होंने बताया कि विश्व कप को ध्यान में रखकर कोच चुना जायेगा.

क्रिकेट कोच की रेस में शास्त्री सबसे आगे-

  • बीसीसीआई को 10 लोगों ने कोच पद के लिए आवेदन किया है
  • इसमें सबसे आगे रवि शास्त्री है
  • रवि शास्त्री के अलावा इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, फ़िल सिमंस, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, लान्स क्लूसनर, राकेश शर्मा (ओमान राष्ट्रीय टीम के कोच), रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेशऔर उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी (इंजीनियर) शामिल हैं.

कोहली के फेवरेट हैं रवि शास्त्री-

  • 55 वर्षीया रवि शास्त्री टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कोच के रूप में पहली पसंद है।
  • शायद यही वजह है कि रवि शास्त्री इस रेस में सबसे आगे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें