स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी में बीमारियों की जड़ खत्म नहीं हो पा रही है। टीम ने बीते दो दिन में 31 मुहल्लों और संस्थानों का निरीक्षण किया, टीम को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमती नगर ब्रांच, अलीगंज पुलिस कार्यालय समेत सात संस्थानों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला। इसी कड़ी में बुधवार को शक्ति भवन में भी डेंगू का लार्वा पाया गया। जिसके बाद विभाग को नोटिस जारी कर दिया गया।  मंगलवार को सातों संस्थानों के प्रशासन को 24 घंटे में मच्छरजनित स्थितियों को खत्म कर सूचित करने की नोटिस दी गयी थी।

ये भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू के चार नए मरीज मिले!

जारी हुई नोटिस

  • डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग की टीम रोजाना विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर रही हैं।
  • वास्तव में टीम द्वारा शहर के विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण अभियान चल रहा है।
  • जिससे भविष्य में डेंगू वायरस की संभावनाओं को खत्म किया जा रहा है।
  • मलेरिया विभाग की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है।
  • टीम ने बुधवार को हज़रतगंज स्थित शक्ति भवन में औचक निरीक्षण किया।
  • जहाँ पर टीम को गमले की प्लेट में मच्छर का लार्वा मिलता है।
  • मंगलवार को टीम ने सीएमएस गोमती नगर ब्रांच का निरीक्षण किया था।
  • निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में लार्वा के साथ ही जलभराव की स्थितियां मिलीं थी।
  • सीएमओ डॉ.जीएस बाजपेई ने कहा मच्छर जनित स्थितियों के को ख़त्म करने का हमारा प्रयास जारी है।
  • स्कूल कैम्पस हो या कोई भी विभाग मच्छर की मौजूदगी लोगों को बीमार बनाने में पर्याप्त है।
  • अगर निरीक्षण न किया जाता तो लोगों के और ज्यादा बीमार होनी की सम्भावना है।
  •  उन्होंने बताया कि प्रशासन को नोटिस जारी कर दी गयी है।
  • और उनसे जल्द से जल्द मच्छर पैदा होने की स्थितियों को ख़त्म करने को कहा गया है।
  • स्थिति को गंभीरता से लेने के लिए अवगत कराया गया है ताकि भविष्य में भी मच्छरों जनित स्थितियों से बचाया जा सके।
  • ज्ञातव्य हो कि सीएमओ के नेतृत्त में सघन वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
  • अभियान में मलेरिया विभाग के अधिकारियों के नेतृत्त में कई टीमें गठित हैं।
  • जो कि रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में और संस्थान कार्यालय व परिसर में लार्वा की जांच करती हैं।
  • रोजाना संस्थानों में लार्वा मिलने की स्थिति में नोटिस भी दी जा रही है।

इन जगहों पर मिल चुका है लार्वा

  • पुलिस रिजर्व लाइन
  • सीओ कार्यालय अलीगंज
  • थाना अलींगज
  • लायंस प्रतिष्ठा महिला संस्थान
  • सुहैल फ्लॉवर शॉप कपूरथला
  • फस्र्ट फ्लाइट अलीगंज
  • सिटी मोंटेसरी स्कूल
  • बलरामपुर अस्पताल

ये भी पढ़ें : कैसरबाग व महानगर कोतवाली में भी मिले डेंगू के लार्वा, नोटिस जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें