[nextpage title=”news” ]

दुनिया भर में ऐसे बहुत लोग हैं. जो मानते हैं कि उनका सामना खतरनाक डरावनी घटनाओं से हो चूका है. वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये सब बस अफवाह लगती है. लेकिन क्या सच में इस तरह की खौफनाक घटनाएं किसी के साथ हो सकती हैं. आज हम आपके लिये ऐसी खबर लेकर आये हैं. जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. जी हाँ इतिहास के पन्नों में ऐसी ही एक घटना हुई थी. जिसने सुनने के बाद आपका दिल दहल जायेगा. बता दें कि रोम में 1911 में एक ट्रेन लापता हो गई थी. जो आज भी वहां के लोगों को नजर आती है. जिसे लोगों ने घोस्ट ट्रेन (mysterious train) का नाम दिया हैं  आगे की जानकारी के लिए बने रहे हमारी खबरों पर.

ये भी पढ़ें, इन तरीकों से बचा सकते हैं, अपने JIO 4G को हैक होने से!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने इस रहस्यमयी ट्रेन (mysterious train) के बारे में:

  • यहाँ इस जगह लोगों को आज भी सालों पहले लापता हुई ट्रेन नजर आती है.
  • खबरों के मुताबिक रोम में 1911 में एक ट्रेन लापता हो गई थी.
  • जी हां सैलून पहले 14 जून को रोम से जेनेटी नाम की एक ट्रेन 106 पैसेंजर्स के साथ रवाना हुई थी.
  • बता दें कि थिदी देर बाद ये ट्रेन अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गई थी.
  • उसके बाद वह कई किलोमीटर लंबी टनल से होकर गुजरने लगी.
  • लेकिन हैरानी की बात तो ये हैं कि ट्रेन टनल के अंदर तो गई, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आई.
  • वो करीब 106 पैसेंजर्स के साथ अंदर ही लापता हो गई थी.
  • वहीँ रोम पुलिस और वहां की रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को ढूड़ने की हर कोशिश की थी.
  • लेकिन इसके बावजूद ट्रेन का पता नहीं चल सका था.
  • लेकिन इस घटना के बाद रोम की पुलिस थाने में कुछ लोग आये थे.
  • उनका दावा था कि वो उसी ट्रेन में सवार थे, जो टनल ने गायब हो गई थी.
  • उन्होंने बता कि जब ट्रेन टनल के अंदर जाने वाली थी.
  • तो उन्होंने कुछ अजीब सा महसूस किया था.
  • उसके बाद वो डर के मारे ट्रेन से नीचे कूद गए थे.
  • उनका दावा है कि उन्हें टनल के पास कुछ धुंध-सा नजर आया था.
  • बता दें कि ये घटना आज तक पूरी दुनिया के लिए एक मिस्ट्री बनी है.
  • वहीँ ये सुनकर आपका दिल दहल जाएगा कि इटली, रसिया, जर्मनी, रोमानिया के कई सारे हिस्से हैं.
  • जहां इन हिस्सों में इस ट्रेन को देखे जाने का दावा किया जा चुका है.
  • सच में ये ट्रेन एक भूतिया ट्रेन (mysterious train) बन चुकी है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें