बीते दिनों ऐसी खबरें आईं कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने पर विचार कर रहा है। इस मामले पर भारत ने स्पष्ट तौर कहा कि उसे ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि जाधव की मां को पाक वीजा देने पर विचार कर रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के मामले में मौत की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें… कुलभूषण मामला : मोहम्मद कैफ ने एक पाकिस्तानी को ‘दिन में दिखाए तारे’!
नहीं मिली इस संबंध में कोई सूचना :
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को एक साप्ताहिक प्रेस वार्ता में जानकारी दी।
- कहा हमें राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान से इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इससे पहले सोमवार को इस संबंध में जानकारी दे चुकी है।
- उन्होंने जाधव की मां को अब तक वीजा न दिए जाने पर पाकिस्तान से इसकी शिकायत की है।
- सुषमा ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को जाधव की मां अवंतिका जाधव को वीजा दिए जाने के बारे में लिखा है।
यह भी पढ़ें… भारत ने पार किया पहला पड़ाव, कुलभूषण की फांसी पर अगले आदेश तक रोक!
बेटे से मिलना चाहती हैं मां अवंतिका :
- जाधव की मां पाकिस्तान के किसी अज्ञात जेल में बंद अपने बेटे से मिलना चाहती हैं।
- पाकिस्तान का दावा है कि उसने जाधव को मार्च, 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया।
- साथ ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि जाधव पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।
- पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने इसी वर्ष अप्रैल में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें… कुलभूषण जाधव का केस लड़ रहे वकील हरीश साल्वे ने फीस में लिया एक रुपया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#foreign minister sushma swaraj
#India
#jadhav mother visa matter
#kulbhushan jadhav
#Mother of Kulbhushan Jadhav
#Pakistan
#sartaj aziz
#sushma swaraj and sartaj aziz
#visa
#कुलभूषण जाधव
#कुलभूषण जाधव की मां
#कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका
#पाकिस्तान
#भारत
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
#वीजा
#सरताज अजीज