लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) की 6 ट्रेन आ चुकी है. स्टेशन भी लगभग तैयार है. वहीँ पिछले दिनों मेट्रो मैन श्रीधरन ने कहा था कि जल्दी ही मेट्रो किराये को लेकर घोषणा कर दी जाएगी. स्मार्ट कार्ड के बारे में भी उन्होंने अवगत कराया था.
लखनऊ मेट्रो का स्मार्ट कार्ड 200 ₹ में मिलेगा:
- जानकारी के मुताबिक ,लखनऊ मेट्रो का स्मार्ट कार्ड 200 ₹ में मिलेगा
- कार्ड में 100 रूपये की टॉक वैल्यू यानी 100 रु तक की यात्रा की सुविधा होगी.
- वहीँ लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लखनऊ मेट्रो की बाबत और जानकारी दी.
- उन्होंने बताया कि दो ट्रेनों के बीच की दूरी का ध्यान रखा जायेगा.
- उन्होंने कहा कि निर्धारित दूरी से कम पर आने पर ट्रेन स्वयं रुक जाएगी.
- 1435 mm स्टैण्डर्ड गेज पर 1574 यात्रियों को ले जाने में ट्रेन सक्षम होगी.
- कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर होगी.
- सड़क मार्ग की अपेक्षा 50 से 75 फीसदी कम समय में यात्रा पूरी होगी.
- अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार वाली मेट्रो की ऑपरेशनल स्पीड 80 किमी प्रति घंटे जबकि औसत चाल 33-34 किमी प्रति घंटे होगी.
- एडवांस सिग्नलिंग और ट्रेन कण्ट्रोल सिस्टम को इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि ड्राईवर रहित मोड में जा सकती है.
- टॉक बैक सिस्टम के जरिये इमरजेंसी के दौरान ड्राईवर और यात्रियों के बीच संवाद स्थापित किया जा सकता है.
- हिंदी और इंग्लिश भाषा में मेट्रो में अनाउंसमेंट किया जायेगा.
- जबकि डिस्प्ले बोर्ड पर इंग्लिश, उर्दू और हिंदी में सन्देश प्रसारित होंगे.
- एलसीडी डिस्प्ले और रूट मैप सभी कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.