जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बीते 10 जुलाई को हुए अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के आरोप में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक विधायक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर के साथ दो अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए हैं।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ आतंकी हमले की जांच के लिए हुआ SIT का गठन!

अमरनाथ हमले में विधायक का ड्राइवर गिरफ्तार :

  • श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आरोप में पीडीपी विधायक का ड्राइवर सहित दो तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं।
  • पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का ड्रावर तौसीफ पुलवामा इलाके का रहने वाला है।
  • खबरों के मुताबिक जांच कर रही टीम को ड्राइवर तौसीफ के खिलाफ कई सबूत मिले हैं।
  • इस मामले में उसके खिलाफ पूछताछ की जा रही है।
  • वहीं दो और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
  • पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सिक्योरिटी विंग ने 7 महीने पहले तौसीफ का विधायक के ड्राइवर की जिम्मेदारी सौंपी थी।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ: आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं की यात्रा जारी!

तौफीस के इलाके के कई युवक आतंकी ग्रुप में शामिल :

  • खबरों के अनुसार ड्राइवर तौसीफ जिस इलाके से आता है वहां के 25 से ज्यादा युवक पहले ही आतंकवादी ग्रुप को ज्वाइन कर चुके हैं।
  • पूरा इलाका काफी संवेदनशील है और खुफिया एजेंसियों की नजर में रहता है।

यह भी पढ़ें… सभी धर्गुरुओं ने एकजुट होकर किया अमरनाथ हमले के खिलाफ प्रदर्शन!

सोमवार को हुआ था आतंकी हमला :

  • बीते 10 जुलाई यानी सोमवार को 8 बजकर 20 मिनट पर अनंतनाग इलाके में आतंकी हमला हुआ।
  • हथियाबंद आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था।
  • इसमें हमले में 7 श्रद्धालु की मौत हो गई थी, वहीं 15 घायल हुए थे।
  • पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 लोगों की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) बनाई है, जो हर बिंदू पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमला : केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें