जैसे ही मीडिया में खबरें आईं कि राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बंद किया जा रहा है। इसके बाद TCS (engineers protest) में काम कर रहे इंजीनियरों की मुश्किलें बढ़ने लगीं।
वीडियो: प्यार में प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या!
- इसके विरोध में शनिवार सुबह अपनी कुछ मांगों और भविष्य को लेकर सैकड़ों इंजीनियर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचे।
- इंजीनियरों ने सीएम आवास का घेराव कर नारेबाजी की।
- ये इंजीनियर सीएम आवास पर लगने वाले जनता दरबार में अपनी बात को रखने पहुंचे थे।
वीडियो: रहस्यमय हालत में नहर में पलटी डीसीएम!
अपनी थाली की याद हमारी भूल गए मोदी
- अपना दर्द बयां करते हुए टीसीएस इंजीनियरों ने कहा कि हमें खूब याद है कि वर्ष 2014 के चुनाव में पीएम मोदी बिहार गए थे।
- उन्होंने एक बयान दिया था कि उनकी थाली से रोटी छीनी जा रही है।
- उन्हें याद रखना चाहिए कि अब हमारी थाली से रोटी छीनी जा रही है इसकी उन्हें जरा सी परवाह नहीं है।
- इंजीनियरों ने कहा कि हम सभी ने वोट देकर भाजपा की सरकार बनने में मदद की अब भाजपा सरकार हम सभी का भविष्य अंधकारमय बना रही है।
- जबकि पीएम मोदी का विदेश दौरा हो या फिर कोई कार्यक्रम सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर काम इंजीनियर ही कर रहे हैं।
- लेकिन इसकी सरकार को जरा सी भी परवाह नहीं है।
आरटीआई: पीएम विदेश यात्रा की सूचना मना!
बता दें कि राजधानी लखनऊ स्थित करीब 30 साल पुरानी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS lucknow) को बंद किया जा रहा है, जिसके तहत सभी कर्मचारियों को मौखिक आदेश पढ़कर सुनाया गया था। जिसके बाद TCS कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में मदद की गुहार लगायी थी, ज्ञात हो कि, TCS का लखनऊ ऑफिस बंद होने से करीब 2 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है।
सीएम योगी से मिलेंगे TCS के कर्मचारी(TCS lucknow):
- लखनऊ स्थित 30 साल पुराने TCS के ऑफिस को बंद किया जा रहा है।
- जिसके बाद TCS (engineers protest) कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में मदद मांगी थी।
- इसी क्रम में TCS के कर्मचारी शनिवार 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार में सीएम योगी से मिलेंगे।
- जिसके लिए TCS कर्मचारी जनता दरबार में पहुँच चुके हैं।
- साथ ही बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंची हैं।
कर्मियों ने हैशटैग के साथ CM योगी से मांगी थी मदद(TCS lucknow):
- सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित TCS सेंटर को बंद करने का आदेश दिया गया है।
- जिसके तहत गुरुवार को कर्मियों को मौखिक आदेश पढ़कर सुनाया गया था।
- इसी के साथ ही कर्मियों ने सेंटर को बचाने के लिए ट्विटर पर #SaveTCSLko का हैशटैग भी चलाया था।
- यह हैशटैग TCS कर्मियों द्वारा गुपचुप तरीके से चलाया जा रहा था।
- साथ ही कर्मियों ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगायी थी।
CM योगी ने दी 91 जरुरतमंदों को 1,24,76,000 की आर्थिक मदद!
आर्थिक दिक्कतें बनी बंदी की वजह(TCS lucknow):
- लखनऊ स्थित TCS सेंटर को बंद किया जा रहा है।
- जिसके पीछे लीज पर बिल्डिंग का किराया चार गुना बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है।
- वहीँ सूत्रों के मुताबिक, आर्थिक दिक्कतें कंपनी की बंदी की वजह बन रही हैं।
- TCS बंद होने से करीब 2 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट बन जायेगा।
रक्त परीक्षण एवं रक्तदान अभियान की बैठक में पहुंचे पंकज सिंह!
1987 से लखनऊ में है TCS(TCS lucknow):
- TCS सेंटर लखनऊ में बंद किया जा रहा है।
- जिसके बाद करीब 2 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट गहरा रहा है।
- गौरतलब है कि, TCS 1987 में लखनऊ में है।
- इस दौरान 1987-88 तक राणा प्रताप मार्ग पर TCS का ऑफिस रहा था।
- जिसके बाद 2008 तक TCS का ऑफिस स्टेशन रोड पर रहा था।
- स्टेशन (engineers protest) रोड के बाद ऑफिस को गोमती नगर में शिफ्ट किया गया था।
अनंतनाग हमले में मारे गए यात्रियों को कांग्रेस देगी श्रद्धांजलि!
https://youtu.be/Y4qI5pAsgMg
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#30 years old TCS lucknow center
#30 years old TCS lucknow center is about to close due to financial problem
#30 साल पुराना लखनऊ TCS
#30 साल पुराना लखनऊ TCS सेंटर होगा बंद
#CM योगी के जनता दरबार में पहुंचे TCS कर्मचारी
#TCS lucknow 150 employees reaches 5 kd to meet chief minister yogi adityanath
#TCS lucknow center is about to close due to financial problem
#TCS lucknow employees
#TCS lucknow employees reaches CM house janta darbar
#TCS lucknow is about to close due to financial problem
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
#करीब 30 साल पुरानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
#गोमती नगर
#गोमती नगर के विभूति खंड स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
#टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
#राजधानी लखनऊ
#विभूति खंड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.