सोमवार 17 जुलाई को भारत के नए महामहिम के लिए देश में चुनाव होने हैं, देश में राष्ट्रपति पद के लिए कुल दो उम्मीदवार मैदान में हैं। केंद्र की NDA सरकार ने बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को तो वही UPA ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीँ उत्तर प्रदेश में भी राष्ट्रपति चुनाव(president election 2017) को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिसकी जानकारी ACEO अमृता सोनी ने दी।

निर्वाचन आयोग से सामग्री लखनऊ पहुंची(president election 2017):

  • देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव आगामी 17 जुलाई को होना है।
  • जिसके तहत चुनाव आयोग पूरे देश में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
  • इसी के तहत उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
  • यह जानकारी ACEO अमृता सोनी ने दी।
  • उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के बाबत जानकारी दी।
  • ACEO ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग से सामग्री लखनऊ पहुँच चुकी है।
  • सामग्री को स्ट्रांग रूम में ARO की देखरेख में रखा गया है।

DM, कमिश्नर के साथ निर्वाचन आयोग की मीटिंग(president election 2017):

  • ACEO ने आगे जानकारी दी कि, चुनाव आयोग ने DM, कमिश्नर के साथ मीटिंग भी की है।
  • साथ ही उन्होंने बताया कि, मतदान के लिए वायलेट पेन का इस्तेमाल किया जायेगा।
  • राष्ट्रपति चुनाव में वायलेट पेन से ही मार्किंग की जाती है।
  • गौरतलब है कि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीक्रेट बैलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • वोटिंग विधानसभा के तिलक हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
  • वोटिंग के लिए तिलक हॉल में 4 टेबल होगी।
  • राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
  • टेबल क पर चुने हुए सांसद मत देंगे।
  • अन्य 3 टेबलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रम में बांटा गया है।

कोविंद हैं NDA के उम्मीदवार(president election 2017):

  • रामनाथ कोविंद को NDA का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मायावती ने अपनी राय रखी थी।
  • मायावती ने कहा कि वो एक कोरी जाति से आते हैं।
  • इनकी संख्या सूबे में बहुत ही कम है।
  • कोविंद संघ और बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं।
  • इसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ।
  • उन्होंने कहा कि इसके कारण इनके नाम की घोषणा की गई है।
  • मायावती ने कहा था कि कोई अन्य दलित उम्मीदवार आने पर बसपा रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी।
  • वहीँ बिहार में इस चुनाव को लेकर भी तकरार सामने आयी।
  • लालू चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार UPA के उम्मीदवार का समर्थन करे।
  • लेकिन नितीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि वो रामनाथ कोविंद के समर्थन में हैं।

ये भी पढ़ें: पार्षद हत्याकांड का एक और आरोपी तारिक गिरफ्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें