जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर 10 जुलाई को हुए आतंकी हमले की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक स्शानीय पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने आतंकवादियों की मदद करने के संदेह में यह गिरफ्तारी की है।

यह भी पढ़ें…  अमरनाथ हमले के आरोप में पीडीपी MLA का ड्राइवर गिरफ्तार!

एसआईटी कर रही अमरनाथ हमले की जांच :

  • अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच एसआईटी कर रही है।
  • इसी मामले में एसआईटी नें आतंकवादियों की मदद करने के संदेह में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है।
  • एसआईटी इस गिरफ्तारी को अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले की जांच में एक बड़ी सफलता बता रही है।
  • जांच टीम साथ ही इस मामले में सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक से भी पूछताछ कर रही है।

पीडीपी विधायक से हो रही है पूछताछ :

  • खबरों के मुताबिक एसआईटी सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक से भी पूछताछ कर रही है।
  • बता दें कि हमले के आरोप में पीडीपी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
  • राज्य सुरक्षा शाखा का पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद विधायक के निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था।
  • एसआईटी ने एक फोन कॉल के ब्योरे से मिली जानकारी के आधार पर गुरुवार को पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ आतंकी हमले की जांच के लिए हुआ SIT का गठन!

फोन कॉल से मिला बातचीत का ब्यौरा :

  • खबरों के अनुसार इस फोन कॉल में पुलिसकर्मी की लश्कर ए तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी से बातचीत का ब्योरा है।
  • राज्य पुलिस ने कहा है कि हमला एलईटी के गुट ने किया था।
  • कहा इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद अबु इस्माइल के साथ ही अन्य विदेशी और तीन स्थानीय आतंकवादी भी शामिल थे।
  • खबरों के मुताबिक पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यात्रा के दौरान बस की स्थिति के बारे में सूचना किसने उपलब्ध कराई थी।
  • आतंकवादी हमले के मामले में पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति काबू में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें