सहारा समूह की नीलाम की जाने वाली अचल संपत्तियों में से 10 संपतियों की ई-नीलामी का काम एचडीएफसी रीयल्टी तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स करने जा रहीं हैं, सहारा की इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य करीब 1,200 करोड़ रुपये रखा गया है। सेबी ने जेल में बंद सुब्रत राय के सहारा व्यवसाय समूह की संपत्तियों को बेचने का काम इन दोनों कंपनियों को दिया है।

  • सेबी ने एचडीएफसी को सहारा स्वामित्व वाले 31 भूखंडों और एसबीआई कैपिटल को 30 भूखंडों की नीलाम करने के लिए कहा है।
  • अनुमान है कि एचडीएफसी द्वारा नीलामी से 2400 करोड़ रूपये और एसबीआई कैपिटल द्वारा नीलामी से 4100 करोड़ रूपये एकत्र होंगे।
  • सेबी के निर्देशानुसार दोनों कंपनिया पहले चरण में सहारा की पांच-पांच सम्पत्तियों की नीलामी करेंगी।
  • एचडीएफसी रीयल्टी ने अपने एक नोटिस में बताया कि वह चार जुलाई को दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक पांच भूखंडों की नीलामी करेगी। इन संपत्तियों से करीब 722 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
  • वहीं, एसबीआई कैपिटल ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह सात जुलाई को 10.30 से लेकर 11.30 के बीच पांच भूखंड़ों की नीलामी करेगी, जिससे 470 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य मिलने की उम्मीद है।
  • सहारा समूह की ये संपत्तियां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।
  • नीलामी में रूचि रखने वाले खरीददार 8 से 10 जून के बीच इन भूखंडों का निरीक्षण कर सकते हैं।
  • मालूम हो कि इन संपत्तियों के मालिकाना हक से जुड़े सभी दस्तावेजों को सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट के पास जमा कराया है।
  • कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एचडीएफसी रीयल्टी तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने इन संपत्तियों की नीलाम के लिये नोटिस निकाला है।
  • कोर्ट के आदेश के मुताबिक सहारा समूह के मालिकाना हक वाली इन संपत्तियों को सर्किल दर के 90 प्रतिशत से कम भाव पर नहीं बेचा जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें