सीएम योगी ने सदन में बजट को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया था. उन्होंने (yogi government) विपक्ष पर हमला भी बोला था. जिसको लेकर आज सदन में हंगामा हुआ. रामगोविंद चौधरी ने सदन में सीएम के भाषण पर कहा कि उनके भाषण से विपक्ष का अपमान हुआ है.

विधान परिषद में किया हंगामा:

  • विधान परिषद आधे घण्टे के लिए स्थगित करनी पड़ी.
  • अजय कुमार लल्लू का विधान सभा में बयान आया है.
  • सरकार में बैठे लोग विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं.
  • विधान सभा से पूरे विपक्ष ने एक साथ वाक आउट किया.
  • लालाजी वर्मा बसपा नेता का सदन में बयान आया है.
  • सरकार को बहुत का अहंकार है.
  • अगर विपक्ष की बात नही मानेंगे तो सदन में रहने की कोई वजह नही है.
  • कांग्रेस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर विधान परिषद में हंगामा किया.
  • सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी ने एक साथ सदन से किया वाक आउट
  • विपक्ष ने एक जुट होकर सरकार को घेरा

कल भी हुआ हंगामा:

  • बुधवार के दिन भी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.
  • विस्फोटक के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ.
  • वहीँ KGMU में लगी आग के कारण भी सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
  • KGMU में लगी आग के कारण कई जानें गई थीं.
  • वहीँ प्रारंभिक जाँच में हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही की सामने आई है.

सीएम ने दिया था भाषण:

  • सीएम ने कहा था कि ऋण माफी पर रिजर्व बैंक ने लोन से मना किया.
  • उन्होंने कहा कि खाली खज़ाना था लेकिन काम करना था.
  • तय किया था प्रदेश के किसी नागरिक को गिरवी नहीं रखेंगे.
  • पिछली सरकार ने प्रदेश का चीर हरण किया गया था.
  • जनता ने हमें यहां बैठाया है,86 लाख किसानों का फसली ऋण हमने माफ किया.
  • पिछली सरकार अगर गलती से सत्ता में आती तो कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाता.
  • ये बजट समाज की आकाँक्षाओं का बजट है.
  • ये राज्य के लिए उम्मीदों का बजट है.
  • हर वर्ग के लिए इस बजट में कुछ न कुछ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें