प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 5 देशों के दौरे के दौरान अफगानिस्तान के बाद खाड़ी देश क़तर पहुंचे। इस दौरान वो यहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

क़तर में भारतीय वर्कर्स के साथ खाया खाना:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दौरान दूसरे पड़ाव क़तर पहुंचे।
  • जहाँ उन्होंने भारतीय वर्कर्स के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया और उनके साथ बैठकर खाना भी खाया।
  • मोदी ने वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, “कड़ी मेहनत करें, लेकिन इस दौरान अपने शरीर को भी फिट रखें”।
  • यह कार्यक्रम क़तर की राजधानी दोहा के मशरेब में रखा गया था।
  • मोदी ने वर्कर्स से कहा कि, “भारत की ग्लोबल इमेज पीएम या एम्बेसडर से नहीं बनती है, वो तो आपके व्यव्हार से बनती है और इसीलिए भारत का नाम ऊँचा होता है”।
  • उन्होंने कहा कि, “इस गुडविल के चलते भारत का इंटरनेशनल करंसी रिज़र्व अभी तक सबसे ज्यादा है”।
  • गौरतलब है कि, पिछले साल जब क़तर के शासक भारत आये थे तो, उन्होंने अपने देश की भारतीय कम्युनिटी की काफी तारीफ करी थी।

8 सालों बाद पहुंचा कोई भारतीय पीएम:

  • करीब 8 साल बाद कोई भारतीय पीएम क़तर के दौरे पर पहुंचा है।
  • साल 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यहाँ का दौरा किया था।
  • मोदी ने क़तर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, “मुझे खाड़ी देशों में रह रहे लोगों की समस्याओं की जानकारी है और जब में उन लीडर्स से मिलूँगा तो इन मुद्दों को जरुर उठाऊंगा”।
  • उन्होंने कहा कि, “यदि आप किसी नियम में बदलाव चाहते हैं तो इस बदलाव में मैं आपके साथ हूँ”।
  • भारतीय समुदाय के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री क़तर के शेख अब्दुल्ला बिन नसीर अल-थनी द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हुए।
  • गौरतलब है कि, शेख अब्दुल्ला बिन नसीर अल-थनी पिछले साल भारत आने वाले पहले कतर के शेख हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें