[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में कई ऐसे देश है जिनमें एक अलग ही तरह की खूबसूरती देखने को मिलती है। भारत में भी कई ऐसी जगह है जिनकी खूबसूरती देखने के लिए लोग विदेशो से भी भारत घूमने के लिए आते है। यहाँ पर दिखाया गया नजारा कुछ ऐसा होता है जो शायद हर किसी को हैरान कर देगा। ऐसी जगहों की खूबसूरती उनकी नदियों की वजह से भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी नदी (river) के बारे में बताएँगे जिसकी खूबसूरती शायद हर किसी को उसका प्रशंसक बना देगी। इसकी खासियत ही कुछ ऐसी है कि किसी को इस पर यकीन भी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें, GST है कि समझ में ही नहीं आता!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
नदी में बहता है पाँच रंग का पानी (river) :
- दुनिया भर में कई ऐसी नदियाँ है जो अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती है।
- इनमें बहने वाला साफ़ और स्वच्छ पानी जीवन में एक अलग ही आनंद देता है।
- मगर आज हम आपको ऐसी नदी के बारे में बताएँगे जिसमें सफ़ेद नहीं हर रंग का पानी बहता है।
- यहाँ हम दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल के बारे में बात कर रहे है।
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब ‘होटल्स’!
- कोलंबिया में स्थित ये नदी अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है।
- यहाँ पर इसे पाँच रंग वाली नदी के नाम से भी जाना जाता है।
- इस नदी में गर्मी से बरसात तक मैकरेनिया क्लेविग्रा पौधे निकल कर आ जाते है।
- इसी कारण यहाँ के पानी का रंग पाँच अलग-अलग तरह का दिखाई देता है।
- इन पौधों की खासियत है कि ये आधे पानी में और आधे पानी के बाहर दिखाई देते है।
- इसके साथ ही इसके रंग भी इसकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करते है।
- इस नदी तक पहुँच पाना भी सभी के बस की बात नहीं है।
- कुछ लोगो ने इसकी तस्वीरें हेलीकाप्टर से उड़ते हुए अपने कैमरों में ली है।
- ये सभी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
ये भी पढ़ें, मोबाइल एप से दूर होंगी बिजली की समस्याएं!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#five color river
#multi color river
#river
#river will surprise
#specialty of this river
#the specialty of this river
#the specialty of this river will surprise everyone must see
#अलग रंग वाली नदी
#अलग रंग वाली नदी कहाँ है
#कई रंग नदी
#कई रंग वाली नदी
#कई रंगों वाली नदी
#पाँच रंग वाली नदी
#पाँच रंग वाली नदी कहाँ है
#पाँच रंग वाली नदी है