राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर मुश्किलों का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। लालू प्रसाद के बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा दिए गए पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

बढ़ी तेज प्रताप की मुश्किलें-

  • स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा दिए गए पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
  • इसके पहले पटना की एक अदालत ने बीपीसीएल के इस आदेश पर रोक लगा दी थी।
  • बीपीसीएल के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी दी
  • अधिकारी ने बताया कि बीपीसीएल ने 17 जून को तेज प्रताप द्वारा पेट्रेाल पंप के लाइसेंस लेने में गलत जानकारी देने के आरोप में लाइसेंस रद्द कर दिया था।
  • इसके बाद तेज प्रताप ने इस कार्रवाई पर रोक की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
  • जहां स्थानीय अदालत ने बीपीसीएल के आदेश पर रोक लगा दी थी।
  • लेकिन गुरुवार को अदालत ने इस रोक को हटा दिया।
  • इसके बाद बीपीसीएल ने तेज प्रताप के निर्माणाधाीन पेट्रोल पंप को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें: पटना: मिट्टी घोटाले मामले में तेज प्रताप यादव के खिलाफ दिए गये जांच के आदेश!

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने की तेज प्रताप यादव की सदस्यता रद्द करने की मांग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें