गोवा विधानसभा के सभी 38 विधायकों ने एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए मतदान किया। यह सीट 28 जुलाई को रिक्त हो रही है।

भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला-

  • एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए गोवा विधानसभा के सभी विधायकों ने मतदान किया
  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य ईकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांताराम नायक के बीच इसके लिए मुकाबला था।
  • गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में 38 सदस्य हैं।
  • विधानसभा की दो रिक्त सीटों के लिए अगस्त में उपचुनाव होने हैं।
  • भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा ने संवाददाताओं से कहा कि गुरुवार को हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस तरह क्रॉस वोटिंग हुआ।
  • उसी तरह राज्यसभा चुनाव में भी उन्हें क्रास वोटिंग की उम्मीद है।

28 जुलाई को खाली होगी एकमात्र राज्यसभा सीट-

  • मौजूदा राज्यसभा सदस्य शांताराम नाइक  का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म हो रहा है।
  • कांग्रेस ने इसके मतदान के लिए नाइक को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया।
  • नामांकन दाखिल करते समय नाइक ने कहा था कि वो अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाले विधायकों से संपर्क करेंगे।
  • नामांकन दाखिल करते हुए तेंदुलकर ने बताया था कि हमारे पास विधानसभा में पहले ही बहुमत है।
  • उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगियों ने भी ठोस समर्थन जताया है।
  • विनय तेंदुलकर ने जीत पर पूरा विश्वास जताया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें