उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते कुछ समय पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले में लगी गाड़ियों की संख्या में कटौती की थी, इसी क्रम में योगी सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्डों की संख्या में कटौती(former CM protection cut) कर दी है।

आवासों की उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद फैसला(former CM protection cut):

  • काफिले में लगी गाड़ियों को लेने के बाद योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में भी कटौती कर दी है।
  • जिसके तहत सरकार ने मायावती,
  • अखिलेश यादव और,
  • मुलायम सिंह यादव के आवासों की सुरक्षा कम कर दी है।
  • योगी सरकार द्वारा यह फैसला आवासों की उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद लिया गया।
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा कमांडेंट जनरल को भी निर्देशित किया गया है।
  • जिसमें कहा गया है कि, होमगार्ड स्वयंसेवकों की संख्या में समानता बनाने के साथ प्रत्येक स्तर पर मितव्यता बरती जाये।

पूर्व मुख्यमंत्रियों की मांग पर होती है होमगार्डों की तैनाती(former CM protection cut):

  • योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर पर तैनात होमगार्डों की संख्या में कटौती कर दी गयी है।
  • गौरतलब है कि, होमगार्डों की तैनाती पूर्व मुख्यमंत्रियों की मांग के आधार पर की जाती है।
  • वर्तमान समय में अखिलेश यादव के आवास पर 32,
  • बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर 21,
  • कल्याण सिंह के आवास पर 16,
  • राजनाथ सिंह के आवास पर 12,
  • मुलायम सिंह के आवास पर 24 और
  • नारायण दत्त तिवारी के आवास पर 20 होमगार्ड तैनात हैं।

तैनाती की संख्या समान न होने से हो रही थी समस्या(former CM protection cut):

  • होमगार्ड कमांडेंट जनरल ने जानकारी दी कि, पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर एक समान संख्या में तैनाती का प्रस्ताव भेजा गया था।
  • इससे पहले प्रवक्ता ने जानकारी दी कि, होमगार्डों की संख्या समान न होने से ड्यूटी का बदलाव ठीक प्रकार से नहीं हो पाता था।
  • शासन को पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों पर 8 घंटे में 4 होमगार्ड और एक रिलीवर तैनात रहेगा।
  • इसके अलावा प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन को छोड़कर उनके नियंत्रणाधीन अन्य अधिकारियों,
  • को दो-दो होमगार्डों को तैनात करने की बात कही गयी है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन सहित 5 के खिलाफ FIR दर्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें