मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें… दिल्ली: धूप खिली, हल्की बारिश की संभावना!

सूबे में हो रही है रुक-रुक कर बारिश :

  • राज्य में बीते तीन दिनों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
  • बारिश से गर्मी के साथ ही उमस का असर भी कम हुआ है।
  • रविवार को भी बादल छाए होने से मौसम सुहावना है।
  • बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 18.2, इंदौर में 9.1 और जबलपुर में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें… बादल छाए, अगले 3 दिनों में बारिश का अनुमान!

आगामी 24 घंटे में हो सकती तेज बारिश :

  • मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भोपाल सहित होशंगाबाद, देवास, मंदसौर, कटनी, सीहोर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
  • इसके अलावा रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, बैतूल, धार, उज्जैन, इंदौर, रायसेन में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
  • राज्य में जारी भारी बारिश से तापमान में बदलाव आया है।
  • रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 26.5 डिग्री रहा।
  • वहीं जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें… गुजरात: भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़!

बीते दिन राज्य का तापमान :

  • शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस
  • इंदौर का 28.1 डिग्री सेल्सियस,
  • ग्वालियर का 33.7 डिग्री सेल्सियस,
  • और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें… बारिश के कारण देश के आधे हिस्से में मची त्राहि-त्राहि!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें