उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सोमवार सुबह 8 बजे हज यात्रियों का पहला जत्था हज यात्रा ‘Haj yatra 2017’ के लिए रवाना हुआ. इस दौरान हज यात्रियों की यात्रा बस के पहले जत्थे को योगी सरकार के हज मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ,राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा एवं मंत्री बलदेव अलख सिंह ने झड़ी दिखाकर हज हाउस से रवाना किया. इस दौरान राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि इस मुबारक मौके को बेहतर बनाने के लिये पीएम मोदी और सीएम योगी ने सभी मंत्रियो को व्यवस्था को सही ढंग करने के लिये लगाया गया है.

ये भी पढ़ें :हज यात्रा की पहली उड़ान आज!

झंडी दिखा कर किया गया हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना-

[ultimate_gallery id=”93397″]

  • 330 हज यात्रियों का पहला जत्था आज 2017 हज यात्रा के लिए रवाना होगा.
  • इस दौरान मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा एवं मंत्री बलदेव अलख सिंह ने झड़ी दिखाकर हज यात्रियों की यात्रा बस को हज हाउस रवाना किया.
  • मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा की सीएम ने सभी मंत्रियो को व्यवस्था को सही ढंग से करने के लिये लगाया गया है.
  • उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने हज यात्रियो को बेहतर व्यवस्था दी है.
  • पहले की सरकारो ने क्या किया है उसमे हम कमिया नही ढूंढते.
  • लेकिन हम सरकार में हज यात्रियों को बेहतर सुविधाये दी जायेगी.
  • इस दौरान मंत्री बलदेव अलख सिंह ने अपने बयान में कहा कि मैं सभी यात्रियों के लिए दुआ करता हूं.
  • साथ ही सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद देता हूं.
  • उन्होंने आगे कहा कि हज यात्री पूरी शिद्दत से हज यात्री हज करके आये.
  • सरकार पूरी तरह उनके साथ है.

दोपहर 12 बजे अमौसी एअरपोर्ट से फ्लाइट होगी रवाना-

  • योगी सरकार के चौधरी लक्ष्मी नारायण, राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा एवं मंत्री बलदेव अलख सिंह आज लखनऊ हज हाउस पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने हज यात्रियों की यात्रा बस के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया.
  • सुबह 8 बजे बस से रवाना हुए ये हज यात्री अमौसी एअरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • जहाँ से दोपहर 12 बजे ये यात्री हज यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे.
  • बता दें कि 24 जुलाई से 8 अगस्त 2017 तक होगी हज यात्रा.

यूपी के 29 हज़ार 441 यात्री इस वर्ष करेंगे हज यात्रा-

  • आज से हज यात्रा का आगाज़ हो चुक है.
  • 2017 हज यात्रा के लिए पहली उड़ान 24 जुलाई की भरी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 7 फेरे लेने वाले पति ने पत्नी को जहर देकर दी खौफनाक मौत!

  • बता दें कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश से 29 हज़ार 441 हज यात्री हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जायेंगे.
  • जिसमें से 12 हज़ार 414 यात्री राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें: कानपुर: टेम्पो पलटने से एक मासूम की मौत, 12 लोग घायल!

  • जबकि 5 हज़ार 78 यात्री वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे.
  • वहीँ यूपी के 11 हज़ार 949 हज यात्री दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होंगे.

पिछले साल के मुकाबले इस साल UP से हज यात्रा कितनी महंगी-

  • पिछले साल के मुकाबले इस साल हज यात्रा करना थोडा महंगा पड़ने वाला है.
  • बता दन कि सेंट्रल हज कमेटी ने इस साल से हज यात्रा में बड़ा इजाफा किया है.
  • जिसके बाद अलग अलग कैटेगरी को उनके हिसाब से बढ़ाई गई रकम को देना होगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर में शेरनी की मौत!

  • लखनऊ से हज पर जाने वालों को उनकी कैटेगरी के अनुसार बधाई गई रकम खर्च करनी होगी.
  • बता दें कि हज के लिए ग्रीन कैटेगरी के यात्रियों को इस बार 17950 रुपये ज्यादा देने होंगे.

ये भी पढ़ें: अनोखा मंदिर जहां देवताओं के बीच मौजूद है अंग्रेज अधिकारी की मूर्ति!

  • जिसके बाद उन्हें हज यात्रा के लिए अब कुल 2 लाख 36 हजार 350 रुपये खर्च करने होंगे.
  • जबकि अजीजिया कैटेगरी के यात्रियों के लिए बधाई गई रकम 18450 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने दिए ये खास निर्देश!

  • जिसक बाद हज यात्रा के लिए उन्हें कुल 2 लाख 2 हजार 950 रुपये खर्च करने होंगे.

वाराणसी से हज यात्रा:

  • वाराणसी से हज पर जाने वालों को भी उनकी कैटेगरी के अनुसार बधाई गई रकम खर्च करनी होगी.
  • यहाँ से जाने वाले ग्रीन कैटेगरी के यात्रियों को इस बार 21350 रुपये ज्यादा देने होंगे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने दिए ये खास निर्देश!

  • जिसके बाद उन्हें हज यात्रा के लिए अब कुल 2 लाख 39 हजार 600 रुपये खर्च करने होंगे.
  • जबकि अजीजिया कैटेगरी के यात्रियों के लिए बधाई गई रकम 21850 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें :विशेष रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि!

  • जिसक बाद हज यात्रा के लिए उन्हें कुल 2 लाख 6 हजार 200 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें: PETN: लीपापोती में जुटे अफसर, सरकार की फजीहत तय!

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें