गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने राज्य की ट्रैफिक पुलिस पर पर्यटकों को परेशान करने का आरोप लगाया है, खासकर समुद्रतटीय इलाकों में।

नवविवाहित जोड़ों को परेशान कर रही ट्रैफिक पुलिस-

  • विधानसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने यह आरोप ट्रैफिक पुलिस लगाया।
  • उन्होंने कहा कि देश के अंदर से ही गोवा आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक पुलिस परेशान करती है।
  • उन्होंने कहा कि खासकर नवविवाहित जोड़ों ट्रैफिक पुलिस परेशान करती है।
  • लोबो ने कहा कि भारतीय पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों को भी लगातार परेशान किया जा रहा है।
  • उन्होंने कहा कि अगर कोई पर्यटक यहां आता है और मोटरसाइकिल की सवारी करता है।
  • तो यहां तीन दिन रुकने के दौरान उसे सड़क पर पुलिस द्वारा छह बार रोका जाता है।
  • इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता।

ऐसा करने वालों पर हो कार्रवाई-

  • बता दें कि लोबो गोवा में कालांगुटे विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
  • उनके इलाके में कई समुद्रतट पड़ते हैं।
  • उन्होंने कहा कि पर्यटकों को परिवहन नियमों का उल्लंघन कर परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों पर जुर्माना लगाकर इसे कम किया जा सकता है।
  • गौरतलब है कि गोवा में हर साल 40 लाख पर्यटक पहुंचते हैं, जिनमें से आधे पर्यटक विदेशी होते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें