[nextpage title=”news” ]

खाने पीने की चीजों में अब पहले की तरह न वो स्वाद रह गया है और न ही वो पोष्टिकता रह गई है. अब तो खाने पीने की हर चीजों में मिलावट हो रही है. वहीँ ये मिलावट स्वाद और पोष्टिकता तक ही सीमित रहती तो शायद कुछ हद तक ठीक था. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की खाने पीनी की ये चीजें अब हमारे लिए जहर बन चुकी हैं. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर लेकर आये हैं. बता दें कि खाने की ये 4 चीजें हमारे लिए मौत भी बन सकती हैं. इन चीजों (four food) से कैंसर होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, IBPS में 15,171 पदों पर भर्ती, जल्द करें रजिस्ट्रेशन!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इन चीजों से हो सकता है कैंसर (four food):

  • ये तो आप सभी को पता होगा कि आज के दौर में कैंसर जैसी जानलेवा वीमारी आब आम हो गई है.
  • हर साल लाखों लोग कैंसर की कापेट में आते हैं और उनमे से कुछ ही बाख पाते हैं.
  • लेकिन क्या आपको पता ही ये खतरनाक बिमारी हमारे रोजाना के खान पियन से भी हो सकती है.
  • इस तरह की खाने पीने की चीजें (four food) आपको कैंसर के मुंह में दाल सकती है.

ये है वो 5 चीजें:

1- नमक:

  • बात दें कि अमेरिकन कैंसर सेंटर और वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड की स्टडी के अनुसार.
  • जो लोग ज्यादा नमक वाली चीजें खाते हैं, उनके लिए पेट के कैंसर का रिस्क बढ़ता है.
  • वहीँ नमक के अधिक मात्रा के सेवन से बहुत से बीमारियाँ भी हो सकती हैं.
  • बता दें कि नमक के अधिक मात्रा के सेवन को धीमा नाम का जहर कहा जाता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

2- कच्चा मशरूम:

  • बता दें कि कच्चे मशरूम में कर्सिनोजेनिक कंपाउंड्स की मात्रा ज्यादा होती है.
  • जी हां इसके सेवन से कैंसर होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
  • इसलिए हमेशा ही मशरूम को बॉईल करके ही खाना चाहिए.

3- अंकुरित आलू:

  • जी हां ये अंकुरित आलू भी आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकता है.
  • बता दें कि इस अंकुरित आलू में ग्लइकोआल्केलाईड्स होते हैं.
  • अगर हम इस आलू को ज्यादा खाते हैं.
  • तो हमारे साथ सिर दर्द या माईग्रेन के चांस बढ़ जाते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

4- फास्टफूड:

  • बता दें कि फास्टफूड खाने की आपकी ये आदत आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकती है.
  • इसमें मोनोसोडियम होता है.
  • जी हां इससे मोटापा तो तेजी से बढ़ता ही है.
  • वहीँ साथ ही हार्ट प्रॉब्लम और अल्जामर की भी सम्भावना बढ़ जाती है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें