एलडीए ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह (oath ceremony) में खर्च का बिंदुवार ब्यौरा तैयार कर लिया है। इसमे अखिलेश व योगी सरकार के शपथ समारोह में खर्च का तुलनात्मक विवरण भी दिया गया है।

TCS के लिए रतन टाटा को चिट्ठी लिखेंगे अखिलेश!

  • रिपोर्ट में एलडीए ने दोनों शपथ समारोह के लिए शासन स्तर पर हुई बैठक और निर्देशों की प्रतियां भी लगाई हैं।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिलेश सरकार के शपथ समारोह में दस हजार लोगों का जबकि योगी सरकार में 50 हजार से 70 हजार लोगों के इंतजाम के निर्देश दिए गए थे।
  • दरअसल, एलडीए ने योगी सरकार के शपथ समारोह 1.81 करोड़ खर्च का बिल सचिवालय प्रशासन को सौंपा था, जिस पर प्रमुख सचिव सचिवालय महेश गुप्ता ने खर्च रकम का बिंदुबार ब्योरा मांगा था।

भाजपा विधायक पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज!

योगी सरकार के शपथ समारोह

  • इसमें 50 से 70 हजार लोगों के लिए जर्मन हैंगरयुक्त पांडाल लगाया गया।
  • मंच सज्जा में जर्मन हैंगर की वाटरप्रूफ कवरिंग की गई थी और मंच का आकार 96 गुणा 24 फीट था, जिस कारण फूल भी अधिक लगे थे व 16 एलईडी लगाई गई थी।
  • सोफा सेट (टू-सीटर एवं थ्री सीटर) 801, कुर्सी 38 हजार, एसी 70 टन, जर्मन हैंगर वाटरप्रूफ पांडाल 46 हजार वर्गफीट, प्लेन वाटरप्रूफ पांडाल 1,10,000 वर्गफीट।

ई-सुविधा बंद: आज भी रहेगी हड़ताल, तीस करोड़ का हुआ नुकसान!

अखिलेश सरकार का शपथ समारोह

  • साधारण वाटरप्रूफ पांडाल लगाया गया।
  • आठ एलईडी थी।
  • स्थाई स्टेज पर कवरिंग की गई थी। दस हजार कुर्सी।
  • प्लेन वाटरप्रूफ पांडाल 11 हजार वर्गफीट।
  • प्लेन पाइप (oath ceremony) पांडाल 52,560 वर्गफीट व एसी 7.50 टन।

अवैध डीजल-पेट्रोल के अड्डों पर छापा, एक दर्जन कारोबारी गिरफ्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें