बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे।

भारतीयों को जोड़ता है कबड्डी-

  • वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह शुक्रवार से आरंभ हो रहा है।
  • ‘बाहुबली’ के राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी।
  • बताया जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पीकेएल के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे।
  • गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज शामिल होंगी।
  • इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणित, किदांबी श्रीकांत और आर.एम.वी गुरुसाइर्ंदत्त जैसे सितारे भी उपस्थित होंगे।
  • इस दौरान प्रतिष्ठित बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद भी मौजूद होंगे।
  • मनोरंजन-जगत से दक्षिणी लोकप्रिय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

सबसे महंगे बिके नितिन-

  • प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं।
  • उन्हें संस्करण की नई टीम यूपी ने 93 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा है।
  • नीलामी के शुरुआती दौर में मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे।
  • उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रु. में खरीदा।

यह भी पढ़ें: फुटबॉल लीग: 200 भारतीय खिलाड़ी की लगेगी बोली!

यह भी पढ़ें: अपनी टीम की खिलाड़ियों पर गर्व : मिताली राज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें